साहिबगंज पटेल चौक पर चला दो पहिया वाहन जांच, काटे कई लोगों के चालान Sahibganj News Oct 11, 2021 Edit Sahibganj News : पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा के निर्देश के आलोक में सोमवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित पटेल चौक पर नगर थाना द्वारा सभी दो पहिया वाहनों के कागजातों की जांच की गई। मौके पर वाहन जांच कर रहे नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए जांच अभियान को अभी आगे भी कई दिनों तक लगातार चलाया जाएगा।बता दें कि ये जांच अभियान जिले के पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टो के निर्देश पर दुर्गा पूजा व अन्य त्योहार को देखते हुए शहर की सुरक्षा और सतर्कता को ध्यान में रख कर चलाया जा रहा है।आज हुई वाहन जांच अभियान में दर्जनों दो पहिया वाहनों की जांच की गई, साथ ही मोटरसाइकिल के डिक्की को भी खोलकर देखा गया कि कहीं कोई आपत्तिजनक चीज तो नहीं? हालांकि जांच में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री बरामद नही हुई है। Related:कृषि प्रधान साहिबगंज में मानसून की अच्छी शुरुआत, किसानों में बढ़ा उत्साहभारी बारिश को लेकर प्रशासन की एडवाइजरी जारी, जानिए किन निर्देशों का पालन जरूरी हैदिव्यांगों को मिलेगा लाभ, राजमहल अनुमंडल अस्पताल में 20 जुलाई को लगेगा दिव्यांगता जांच शिविर जांच में जिन वाहनों के कागजातों में कमी पाई गई थी उसे नगर थाना के सुपुर्द कर दिया गया है और डीटीओ के द्वारा कई वाहन चालकों के चालान भी काटे गए हैं। इस जांच में नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार के साथ थाना की पूरी टीम जुटी रही।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related Newsहाइवा की चपेट में आने से स्कूली छात्रा की मौत, दारोगा को बनाया बंधक, उचित मुआवजे की मांगशांति व विधि व्यवस्था बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता, साहिबगंज नवनियुक्त एसडीओ राहुल आनंदचैती छठ का पहला अर्ध्य आज : लगातार 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, जानें अर्ध्य का समयविद्यालय के चारदीवारी, अतिरिक्त क्लास रूम, छात्रावास भवन निर्माण के लिए सांसद विजय हांसदा ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्रसाहिबगंज के बरहेट में हत्या के मकसद से पत्रकार पर जानलेवा हमला : माफियाओं का बोलबालाभाईचारे के साथ मनाएं होली व शब - ए - बारात का त्योहार : BDO बरहेटभगवान भास्कर के प्रातः कालीन अर्ध्य के साथ ही 4 दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापनससुराल आया तो पत्नी और साला ने आग लगाकर झुलसाया, साहिबगंज के बोरियो की घटना
0 Response to "साहिबगंज पटेल चौक पर चला दो पहिया वाहन जांच, काटे कई लोगों के चालान"
Post a Comment