साहिबगंज पटेल चौक पर चला दो पहिया वाहन जांच, काटे कई लोगों के चालान Sahibganj News Oct 11, 2021 Edit Sahibganj News : पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा के निर्देश के आलोक में सोमवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित पटेल चौक पर नगर थाना द्वारा सभी दो पहिया वाहनों के कागजातों की जांच की गई। मौके पर वाहन जांच कर रहे नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए जांच अभियान को अभी आगे भी कई दिनों तक लगातार चलाया जाएगा।बता दें कि ये जांच अभियान जिले के पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टो के निर्देश पर दुर्गा पूजा व अन्य त्योहार को देखते हुए शहर की सुरक्षा और सतर्कता को ध्यान में रख कर चलाया जा रहा है।आज हुई वाहन जांच अभियान में दर्जनों दो पहिया वाहनों की जांच की गई, साथ ही मोटरसाइकिल के डिक्की को भी खोलकर देखा गया कि कहीं कोई आपत्तिजनक चीज तो नहीं? हालांकि जांच में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री बरामद नही हुई है। Related:साहिबगंज सदर अस्पताल में PCR लैब और मनोचिकित्सक वार्ड का उद्घाटनडीसी हेमन्त सती ने जनता दरबार में सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देशसाहिबगंज में बाढ़ का पानी कई मोहल्लों में घुसा, 13-14 अगस्त को स्कूल बंद जांच में जिन वाहनों के कागजातों में कमी पाई गई थी उसे नगर थाना के सुपुर्द कर दिया गया है और डीटीओ के द्वारा कई वाहन चालकों के चालान भी काटे गए हैं। इस जांच में नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार के साथ थाना की पूरी टीम जुटी रही।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related Newsसाहिबगंज में वॉलीबॉल मेला का आयोजन : ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों का बढ़ेगा उत्साहएक वर्ष तक होगा 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत जिला में कार्यकर्मों का आयोजनसाहिबगंज संकुल की ओर से संकुल स्तरीय "संस्कृति महोत्सव" का आयोजनमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास और परिसंपत्तियो का किया वितरणसाहिबगंज सहित इसके निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में आज बिजली रहेगी बाधितराजमहल में आयोजित हुआ विधिक सेवा शिविर : न्यायधीश ने किया परिसंपत्तियों का वितरणबरहेट में गुमानी पुल परियोजना का पानी छोड़ने से पूर्व दी जाए सूचना : मंत्री आलमगीर आलमक्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत साहिबगंज महाविद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान
0 Response to "साहिबगंज पटेल चौक पर चला दो पहिया वाहन जांच, काटे कई लोगों के चालान"
Post a Comment