मुंगेर - मिर्जाचौकी NH - 80 को मिली मंजूरी : कहलगांव या पीरपैंती में बनेगा टोल प्लाजा Sahibganj News Jan 21, 2022 1 Comment Edit Bhagalpur : मुंगेर से भागलपुर - कहलगांव - मिर्जाचौकी NH-80 के निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है। इसका निर्माण 2 चरणों मे किया जाना है। भागलपुर जीरोमाइल से मिर्जाचौकी के बीच सड़क निर्माण की जिम्मेदारी अरुणाचल प्रदेश की टीटीसी इंफ्रा इंडिया को दी गई है। इसका निर्माण कार्य मार्च में शुरू हो जाएगा। सबसे कम दर पर टेंडर भरने के कारण सड़क निर्माण के लिए इस एजेंसी का चुनाव इसलिये किया गया है, क्योंकि यह सबसे कम दर पर टेंडर दे रहा है।वहीं दूसरे चरण में मुंगेर - घोरघट - नाथनगर दोगच्छी सड़क निर्माण के लिए एजेंसी का चयन अगले सप्ताह होगा। सड़क का निर्माण दो हिस्से में होगा। घोरघट (मुंगेर) से दोगच्छी 398.88 करोड़ रुपये एवं जीरोमाइल से मिर्जाचौकी 484.88 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हालांकि एजेंसियों को 600 दिन में निर्माण कार्य पूर्ण करना होगा।971 करोड़ की मिली स्वीकृतिकेंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट और निर्माण राशि 971 करोड़ राशि मंत्रालय की केंद्रीय कमेटी की स्वीकृति मिल चुकी है। सड़क निर्माण में बाधक बिजली खंभे, चापाकल एवं जलापूर्ति पाइपों को हटाया जाएगा।जिसमें 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सड़क को 10 मीटर चौड़ी की जाएगी। पीसीसी सड़क का निर्माण होगा। जरूरत के अनुसार कुछ जगहों में 3 एवं कुछ जगहों में फोरलेन सड़क भी होगा। मसाढू सहित कई पुल व 100 कलवर्ट का निर्माण किया जाएगा।पर्यावरण की दृष्टिकोण से पौधारोपण भी किया जाएगा। कहलगांव एवं पीरपैंती के बीच टोल प्लाजा का निर्माण होगा। बता दें कि इस मार्ग पर हर दिन 20 से 25 हजार वाहनों का आवागमन होता है। मिर्जाचौकी से सम्पूर्ण बिहार, नेपाल एवं झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल को पत्थर आपूर्ति का यह मुख्य मार्ग है।सड़क की ये होगी खासियतकहलगांव NTPC से सहरसा, मधेपुरा, बेगूसराय, पूर्णिया और किशनगंज फ्लाईएश ले जाने का भी यही मुख्य रास्ता भी है। जीरोमाइल से इंजीनियरिंग कालेज के बीच 12 मीटर चौड़ी एवं घोघा तक डेढ़ मीटर ऊंची सड़क बनेगी।जीरोमाइल से पीरपैंती के बीच सड़क के दोनों ओर ड्रेन बनेगा। जिसका उपयोग फुटपाथ के रूप में होना है। जीरोमाइल, सबौर, घोघा, पीरपैंती, त्रिमुहान, शिवनारायणपुर के पास जंक्शन (गोलंबर) बनना है।पर्यावरण की दृष्टिकोण से पौधारोपण भी होना है। कहलगांव और पीरपैंती के बीच टोल प्लाजा का निर्माण होना है। इसके लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया अभी जारी है। Related: पटना के जैविक उद्यान में पहली बार एक साथ जन्में 12 भेड़ियेछह घंटे से अधिक रहा रेल ब्लॉक, कई ट्रेनें खुली विलंब से, यात्रियों को हुई काफी परेशानीझारखंड में 1 जुलाई से नहीं लागू होगी नई उत्पाद नीति, वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related News17 साल के नाबालिग प्रेमी ने 14 साल की नाबालिग प्रेमिका को लेकर हुआ घर से फरारयात्रियों से भरी बस और पिकअप वैन में टक्कर, 5 हुवे बुरी तरह जख्मीसाहिबगंज: धान खरीद पर रोक लगाए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहनमालिकों को मजदूर बनाने के षड्यंत्र के खिलाफ होगा आंदोलन, 8 को भारत बंद का समर्थन - हेमंत सोरेनवित्त विभाग ने खर्च की सीमा बढ़ाये का दिया आदेश, अब 50 प्रतिशत से बढ़ा कर 75 प्रतिशत होगा खर्चनये साल में शुरू होंगी नियुक्तियां, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने JPSC व JSSC को दिये ये निर्देशझारखंड: डायन का आरोप लगा कर बुजुर्ग महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्यारांची से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव और समय में हुआ बड़ा बदलाव, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
There is a lot of problems facing we in the middle of the bhagalpur to mirzachouki,
ReplyDeleteThanks to our government, they understand our problem and decided to solve it.