आलेख : बेटियां हैं तो मुमकिन है समाज का विकास : आमरीन परवीन की कलम से


बेटियां वो तौहफा है जिसे हर किसी को खुदा नहीं देता, बेटियां वो हस्ती है, जो दुनिया बदलने की क्षमता रखती है। इसके अलावा बेटियों की वजह से आज हमारा समाज सांस लेने लायक बन पाया है। हालांकि अफसोस मुझे इस बात की होती है कि अभी भी छोटी मानसिकता और दकियानूसी सोच की वजह से कुछ लोग कोख में ही अपनी बिटिया का गला घोट देते हैं और यदि वह जन्म ले भी लेती है तो उसे एक बोझ की तरह देखा जाता है।

आलेख : बेटियां हैं तो मुमकिन है समाज का विकास : आमरीन परवीन की कलम से
Source : Twitter


अगर मैं बेटियों की बेबसी की बात करूं तो मेरी बात खत्म ना हो, इस पर अनेकों ग्रंथ लिखे जा सकते हैं, परंतु आज हम हर क्षेत्र में बेटियों के साथ हो रहे भेदभाव के रूढ़ीवादी रवैया को खुद देख - सुन सकते हैं। हालांकि इन सभी मुश्किलों के बावजूद भी बेटियां हर क्षेत्र में तरक्की कर रही है और बेटों के कंधा से कंधा मिला कर चल रही  है।




यदि एक बेटी पढ़ती है तो वो दो परिवार को शिक्षित करती है, हमें अपने समाज में भेदभाव को खत्म करना इस कदर जरूरी है, जैसे सांस लेने के लिए हवा से धूल कण का साफ होना। यदि हमें अपने देश को विकसित करना है, अपने समाज को आगे बढाना है, तो सबसे पहले हमें बेटियों के साथ भेदभाव खत्म करना होगा।

"एक बेटी ही मां बनती है, मां से ही परिवार बनता है, परिवार से ही समाज बनता है और समाज से ही देश बनता है।" अब हमें इस वाक्य से सीख लेनी चाहिए कि बेटियां संभालना मतलब देश संभालना... हर उस मां - बाप को सलाम, जो बेटियों के पिता हैं, वे अपनी बेटियाें को नहीं बल्कि वो देश को संभालना रहे हैं।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.


amrin parween

0 Response to "आलेख : बेटियां हैं तो मुमकिन है समाज का विकास : आमरीन परवीन की कलम से"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel