Hajipur Railway Station का नाम Ram Vilas Paswan के नाम पर होगा? चिराग ने रेलमंत्री से की मुलाकात, सौंपा पत्र Sahibganj News 13/04/2022 Edit Hajipur : पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की गिनती बिहार ही नहीं देश के टॉप नेताओं में होती थी। रामविलास पासवान बिहार के मंझे हुए नेता माने जाते थे।लोजपा में भले ही टूट हो गई हो, लेकिन दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान पिता की विरासत को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। इस कड़ी में चिराग पासवान ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है और हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम रामविलास पासवान के नाम पर रखने की मांग की है।लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा है कि कल मैंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम लोजपा के संस्थापक एवं ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित रामविलास पासवान के नाम पर रखे जाने का आग्रह किया एवं इसी संदर्भ में उन्हें पत्र दिया।चिराग पासवान ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में कहा है कि इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान मेरे द्वारा पूर्व में लिखे गए पत्र की ओर कराना चाहता हूं। जिसके माध्यम से तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल से आग्रह किया गया था कि हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम पद्मभूषण रामविलास पासवान के नाम पर किया जाए।आगे पत्र में लिखा है कि हाजीपुर लोकसभा राम विलास पासवान की ना सिर्फ कर्मभूमि रही है बल्कि उन्होंने हमेशा हाजीपुर को अपनी मां माना था। न सिर्फ हाजीपुर की जनता बल्कि देश भर में राम विलास पासवान में विश्वास रखने वाले उनके करोड़ों अनुयायी तथा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के तमाम नेता और कार्यकर्ता भी यही चाहते हैं कि हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम राम विलास पासवान के नाम पर किया जाए।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "Hajipur Railway Station का नाम Ram Vilas Paswan के नाम पर होगा? चिराग ने रेलमंत्री से की मुलाकात, सौंपा पत्र"
إرسال تعليق