अमृत भारत एक्सप्रेस से अयोध्या जाएं फ्री में, यात्रा के साथ भोजन और स्मारिका भी नि:शुल्क
भागलपुर: अयोध्या धाम जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। 18 जुलाई को अमृत भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के दिन भागलपुर से अयोध्या तक की यात्रा पूरी तरह नि:शुल्क होगी।
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, किसी भी यात्री को टिकट की आवश्यकता नहीं होगी, और यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, चाय व पानी भी मुफ्त प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, सभी यात्रियों को इस ऐतिहासिक सफर की याद में एक विशेष स्मारिका भेंट की जाएगी।
🕓 ट्रेन शेड्यूल:
-
प्रस्थान: 18 जुलाई को प्रातः 11:30 बजे, भागलपुर से
-
गंतव्य: गोमती नगर, लखनऊ (जहां से श्रद्धालु रामलला मंदिर के दर्शन कर सकेंगे)
🚉 कोच विवरण:
-
कुल कोच: 22
-
स्लीपर कोच: 12
-
सामान्य कोच: 8
-
एसएलआर कोच: 2
🛡️ सुरक्षा व्यवस्था:
संपूर्ण यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आरपीएफ व जीआरपी के जवानों पर होगी। टीटीई भी निगरानी में रहेंगे ताकि यात्रा व्यवस्थित और सुरक्षित बनी रहे।
रेलवे द्वारा की गई यह पहल न केवल श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम की यात्रा करने का अवसर देती है, बल्कि "अमृत भारत एक्सप्रेस" के शुभारंभ को ऐतिहासिक बनाती है।
तो तैयार हो जाइए इस यादगार सफर का हिस्सा बनने के लिए, बिना किसी खर्च के!
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
0 Response to "अमृत भारत एक्सप्रेस से अयोध्या जाएं फ्री में, यात्रा के साथ भोजन और स्मारिका भी नि:शुल्क"
إرسال تعليق