डॉ. मोहन को साहिबगंज सदर अस्पताल का उपाधीक्षक बनाए जाने का आसफा फाउंडेशन ने किया स्वागत Sahibganj News 08/04/2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज सदर अस्पताल स्थित वेयर हाउस में शुक्रवार को डॉक्टर मोहन पासवान के सदर अस्पताल का उपाधीक्षक बनाने पर आसफा फाउंडेशन ने उनका भव्य स्वागत किया।फाउंडेशन अध्यक्ष मोहसिन पठान व सवाब खान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने डॉ. मोहन को गुलदास्त भेंट किया। फाउंडेशन सचिव रिज़वान अहमद ने कोरोना काल में डॉ. मोहन पासवान की उत्कृष्ट सेवा की याद दिलाई,साथ ही उम्मीद जताया कि डॉ. मोहन के डीएस बनने से सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार होगा। डॉ. मोहन ने भी फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए आभार जताया।मौके पर डॉक्टर रेखा, एलटी शहबाज़ आलम, सीमा ज़फर, मज़हर, अंकुर, फाउंडेशन सदस्य अब्दुल मोमिन, शोएब अख्तर, ज़ियाउल हक़, फैसल नासिर, रितिक पासवान, यासिर अराफात, अनामुल हक़, ज़ीशान अंसारी, रवि रंजन, रुद्र सिंह व अन्य मौजूद थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "डॉ. मोहन को साहिबगंज सदर अस्पताल का उपाधीक्षक बनाए जाने का आसफा फाउंडेशन ने किया स्वागत"
إرسال تعليق