आगामी त्यौहारों के विधि व्यवस्था संधारण हेतु बैठक, अश्लील एवं भड़काऊ गाने बजाने पर होगी कार्यवाही


Sahibganj News : उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में आगामी त्योहारों यथा सरहुल रामनवमी एवं ईद पर्व को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण एवं सरकार द्वारा निर्गत किए गए आवश्यक नियमों तथा निर्देशों के अनुपालन से संबंधित बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई।

आगामी त्यौहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण हेतु वर्चुअल बैठक

वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई इस बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था पढ़ पर कड़ी नजर रखी जाए पिछले 2 वर्षों से संक्रमण के कारण लोग पर्व त्यौहार नहीं मना पाए हैं एवं ऐसे में संभव है कि बड़ी संख्या में त्यौहार के दौरान भीड़ भाड़ उत्पन्न हो ।







उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि कहीं भी असली या भड़काऊ गाने बजने की स्थिति में तत्काल ही उनका डीजे सीज कर ले। इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र अंतर्गत एनएच एवं सीमावर्ती इलाकों में चेक नाका बनाते हुए वहां वृहद पैमाने पर वाहन जांच करने का निर्देश दिया साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार की सामाजिक एवं राजनीतिक रैली आदि की अनुमति नहीं दी गई है इसलिए ऐसी रैलियों में जाने वाले को चिन्हित करें एवं इस पर रोक लगाएं।



Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "आगामी त्यौहारों के विधि व्यवस्था संधारण हेतु बैठक, अश्लील एवं भड़काऊ गाने बजाने पर होगी कार्यवाही"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel