वन प्रमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न : डॉल्फिन के संरक्षण हेतु विचार किया गया
साहिबगंज : समाहरणालय स्थित सभागार में वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी की अध्यक्षता में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिला में सूखा एवं गीला कचड़ा के प्रबंधन हेतु उठाए जा रहे कदम एवं इसमें हुई प्रगति की समीक्षा, शहर में डस्टबिन वितरण के स्थिति की समीक्षा की गई।
इस दौरान प्लास्टिक मुक्त अभियान के अंतर्गत की गई कार्यवाही के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा इससे संबंधित कार्यवाही लगातार करते रहने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा इसी संबंध में गंगा समिति के सदस्यों द्वारा कपड़े के झोला आदि का वितरण करने का सुझाव दिया,
इस क्रम में गंगा घाट के साफ सफाई, लाइटिंग आदि की व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा एवं विचार - विमर्श किया गया। इसके अलावे डॉल्फिन के संरक्षण हेतु किए जाने वाले उपायों पर भी विचार - विमर्श किया गया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "वन प्रमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न : डॉल्फिन के संरक्षण हेतु विचार किया गया"
Post a Comment