किसानों और नौजवानों को बजट से कोई राहत नहीं : प्रखंड महासचिव रंजीत यादव, जानता को गुमराह करने के लिए पेश किया गया ये बजट
साहिबगंज : कांग्रेस प्रखंड महासचिव रंजीत यादव ने कहा है कि झारखंड टैक्स स्लैब में बदलाव अच्छा है, लेकिन बजट में गरीब, किसान और बेरोजगारों को निराशा हाथ लगी है।
अपने बजट की तारीफ तो हर सरकार करती है। इस बजट से किसान, गरीब, असहाय, बेरोजगार और देश के युवाओं को कोई फायदा नहीं मिलनेवाली। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल के बजट में किए गए वादों को सरकार ने पूरे किए बिना, नए वादों की घोषणा कर दी है।
हर बार नए वादे कर दिए जाते हैं और पुराने किए वादों को भुला दिया जाता है। केंद्र सरकार के बजट में आमजनों के लिए विभिन्न प्रकार की घोषणाएं और वादों की झड़ी लगा दी जाती, जिसे कभी पूर्ण नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा की मध्यवर्गीय परिवार, महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी की मार झेल रही है।
इसके कारण गरीबी रेखा निम्न स्तर पर पहुंच गई है। कुल मिलाकर सरकार आम जनों की जिम्मेदारी से भाग रही है। भारत में महंगाई की कोई कमी नहीं है। गैस, डीजल, पेट्रोल, खाद्य पदार्थ जैसी चीजों की महंगाई की मार से सरकार पीछे भागती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि भारत में 5,36,000 डीलर हैं। सभी के स्थिति पहले से ज्यादा खराब है।
गरीबों को एक रुपए प्रति किलोग्राम सरकारी अनाज खरीदने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सरकार लोगों के रोजगार के विषय में बात ना करके अपनी तारीफों के पुल बांधने में लगी है। सरकार को सिर्फ चुनाव के समय ही शिक्षा और बेरोजगारी नजर आती है। उन्होंने कहा की सरकार इस बजट को लाभकारी बता रही है, परंतु हकीकत में ये बजट सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए पेश किया गया है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " किसानों और नौजवानों को बजट से कोई राहत नहीं : प्रखंड महासचिव रंजीत यादव, जानता को गुमराह करने के लिए पेश किया गया ये बजट "
إرسال تعليق