स्ट्रेचर पर लेटी दुल्हन की मांग में सजा सिंदूर, उत्तर प्रदेश में शाहिद कपूर की फिल्म 'विवाह' की तरह हुई अनोखी शादी
प्रतापगढ़ : राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म "विवाह" एक ऐसी फिल्म है, जिसे देखने के बाद शायद ही कोई ऐसा हो, जिसके दिल में शादी को लेकर कोई अरमान ना सजते हों।
हालांकि फिल्मों में तो हर स्थिति और चीजें डॉयरेक्टर और एक्टर के हिसाब से बदल जाते हैं, लेकिन असल जिंदगी में ऐसा नहीं होता है। एक ऐसा ही वाकया उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से आई है। फिल्म में अमृता राव और शाहिद कपूर की अस्पताल वाली एक सीन होती है। बिल्कुल उससे मिलती-जुलती घटना प्रतापगढ़ के इस शादी में हुई।
दरअसल प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके की रहने वाली आरती मौर्य की शादी स्ट्रेचर पर लेटकर हुई है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। आरती की शादी पास के ही गांव के अवधेश से तय हुई थी। 08 दिसंबर को बारात आनी थी, दोनों घरों में शहनाइयां बज रही थीं, परिवार के सदस्य और दूसरे मेहमान तैयार हो रहे थे, तभी दोपहर में एक ऐसी घटना घटी, जिसने आरती के जीवन को सबसे खूबसूरत पल को बदल कर रख दिया।
दोपहर के करीब 1 बजे एक छोटे बच्चे को बचाने के चक्कर में आरती का पैर फिसला और वह छत से नीचे गिर गई। इस हादसे में उसकी रीढ़ की हड्डी पूरी तरह टूट गई। इसके अलावा उसकी कमर और पैर समेत शरीर के दूसरे हिस्सों में भी चोट आई। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह कई महीनों तक बिस्तर से हिल नहीं सकती। इस बात को सुनने के बाद ना जाने आरती के ऊपर क्या बीती होगी।
घरवालों को लगा कि अब दूल्हा आरती से शादी करने से इनकार कर देगा। ऐसा सोचकर उन्होंने लड़के और उसके परिवार के सामने आरती की छोटी बहन से शादी का प्रस्ताव रखा। लेकिन दूल्हे अवधेश ने इस प्रस्ताव को खारिज कर जो फैसला सुनाया वो तारीफ करने योग्य है।
साधारण से परिवार का सामान्य सा नजर आने वाले अवधेश ने कहा कि वह इस हालत में भी न सिर्फ आरती को पत्नी के तौर पर अपनाएगा, बल्कि शादी भी उसी दिन तय वक्त पर करेगा। अवधेश की जिद पर डाक्टरों की टीम से परमीशन लेकर आरती को दो घंटे बाद एम्बुलेंस से वापस घर लाया गया। उसे स्ट्रेचर पर लिटाकर शादी की रस्में पूरी की गईं। स्ट्रेचर पर लेटी आरती ने जो कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा, उसके साथ वो हुआ।
कहते हैं प्रेम किसी चीज का मोहताज नहीं होता है, सच्चा प्यार रंग, रूप, परिस्थिति का मोहताज नहीं होता है। यूपी का ये अनोखा विवाह वैसे तो साल 2020 में हुआ था, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर यह प्रेम कहानी खुब वायरल हो रही है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " स्ट्रेचर पर लेटी दुल्हन की मांग में सजा सिंदूर, उत्तर प्रदेश में शाहिद कपूर की फिल्म 'विवाह' की तरह हुई अनोखी शादी"
إرسال تعليق