मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2023 के सफलतापूर्वक एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने हेतु बैठक आयोजित
साहिबगंज : समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में आज शनिवार को मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2023 को सफलतापूर्वक एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने हेतु संबंधित पुलिस पदाधिकारी तथा संबंधित पदधिकारीगणों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान बताया गया कि वास्तविक वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 जिले में 33 परीक्षा केंद्रों पर दिनांक 14.03.2023 से 03.04.2023 तक प्रथम पाली में पूर्वाहन 9:45 बजे से अपराहन 1:05 बजे तक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा कला विज्ञान एवं वाणिज्य जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर दिनांक 14:03.2023 से 05.04.2023 तक द्वितीय पाली में अपराहन 2:00 बजे से 5:20 तक आयोजित होगी।
इसी संबंध में बताया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों से संबंधित गोपनीय पैकेट्स मुद्रक द्वारा केंद्रबार तैयार कर जिला के कोषागार एवं अनुमंडल उप कोषागार में पहुंचा दिया गया है। जबकि प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिकाएं व गोपनीय कागजात संबंधित कोषागार व उप कोषागार से प्राप्त कर प्रखंड मुख्यालय स्थित राष्ट्रीयकृत बैंक शाखाओं में रखा जाना है।
इसी संदर्भ में उप विकास आयुक्त बरदियार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बोरियो, बरहेट, मंडरो, राजमहल, उधवा, बरहरवा, पतना एवं तालझारी को निर्देशित किया कि कोषागार और उप कोषागार में जमा गोपनीय पत्रों को दिनांक 11 मार्च तक निश्चित रूप से कोषागार पदाधिकारी या उप कोषागार पदाधिकारी से प्राप्त कर प्रखंड मुख्यालय स्थित चिन्हित राष्ट्रीयकृत बैंक शाखाओं में सुरक्षित पहुंचाने एवं रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही अग्रणी बैंक प्रबंधक संबंधित बैंक शाखा से समन्वय स्थापित कर उक्त कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा से 01 घंटे पूर्व सभी जगह प्रश्नपत्र पहुंचा दिया जाएगा।
बैठक के दौरान स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन एवं परीक्षा केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु संपूर्ण परीक्षा अवधि में सशस्त्र पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति से संबंधित आवश्यक एवं उचित निर्देश दिए गए। गश्ती दलों को निर्देश दिया गया कि मैट्रिक व इंटर परीक्षा के दिन जिन विषयों की परीक्षा होनी है, तिथि, विषय और पाली के अनुरूप इस विषयों के प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं अन्य गोपनीय पैकेट संबंधित कोषागार बैंक शाखा से प्राप्त कर संबंधित परीक्षा केंद्रों के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में केंद्र अधीक्षक को परीक्षा प्रारंभ होने से 01 घंटा पूर्व निश्चित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं। इसी प्रकार प्रत्येक दिन परीक्षा समाप्ति के उपरांत उत्तर पुस्तिका व अन्य गोपनीय सील बंद पैकेट दंडाधिकारी की उपस्थिति में केंद्र अधीक्षक से प्राप्त कर संबंधित कोषागार या उप कोषागार या बैंक शाखा में जमा कराना सुनिश्चित कराएं।
बताया गया कि सभी परीक्षाएं समाप्त होने के उपरांत उप कोषागार एवं संबंधित बैंकों में रखी गई उत्तर पुस्तिकाओं को कोषागार साहिबगंज में रखने की व्यवस्था तब तक के लिए की जाएगी, जब तक कि परिषद के प्रतिनिधि के द्वारा उन्हें मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचा नहीं दिया जाता है।
परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के लिए उड़नदस्ता के रूप में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमन प्रसाद को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो प्रतिदिन विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे एवं वीडियोग्राफी कराकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे।
इसी विषय में बताया गया कि परीक्षा कार्य में संलग्न पदाधिकारियों, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्र निरीक्षकों को कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन हेतु निर्देश दिए गए। बताया गया कि परीक्षा में वर्ष 2008 से प्रश्न पत्र अवलोकन के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है। तदनुसार माध्यमिक परीक्षा के लिए 9:45 बजे पूर्वाहन में घंटी होगी। तब परीक्षार्थी अपने कक्ष में जाएंगे। फिर प्रश्न सह उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की जाएंगी। 15 मिनट तक परीक्षार्थी प्रश्न पत्र पढ़ेंगे तथा 10:00 बजे पूर्वाहन घंटी होगी, तब परीक्षार्थी उत्तर लिखना शुरू कर देंगे।
इसी प्रकार इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए अपराहन 2:00 बजे घंटी होगी परीक्षार्थी अपने कक्ष में जाएंगे, प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं वितरित किए जाएंगे। 15 मिनट तक परीक्षार्थी प्रश्नपत्र पढ़ेंगे तथा अपराहन 02.15 में पुनः घंटी होते ही परीक्षार्थी प्रश्नों का उत्तर लिखना शुरू करेंगे तथा परीक्षा अपराहन 05.20 में समाप्त होगी।
परीक्षा में अनुचित तरीके का प्रयोग या छल करने या अनुचित तरीके से सहयोग देने या षड्यंत्र रचने वालों के विरुद्ध झारखंड परीक्षा संचालन अधिनियम 2001 के प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी प्रत्येक दिन परीक्षा समाप्ति के उपरांत परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी अपने समक्ष उत्तर पुस्तिकाओं का पैकेट तैयार कराकर उसे फील कराकर केंद्र अधीक्षक की देखरेख में संबंधित दल को हस्तगत कराएंगे एवं इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे की प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं केंद्र अधीक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर से बंडल पर उपस्थित परीक्षार्थियों एवं उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या सही - सही अंकित की हो।
उप विकास आयुक्त ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं इसकी मॉनिटरिंग करने करने का निर्देश भी दिया। जबकि संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने, इसके तहत परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में मटरगश्ती करना, परीक्षा से संबंधित कोई भी कागज पत्र या अन्य सामग्री वितरित करना या वितरित करवाना अथवा इसका अन्यथा प्रचार करना या करवाना, ऐसे अन्य कार्यकलाप में संलग्न होना, जिससे परीक्षा के संचालन या उसकी गोपनीयता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना हो आदि पर रोक रहेगी। इसके तहत दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति छात्र अभिभावक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित केंद्र अधीक्षकों को यह निर्देश दिया गया कि वह अपनी परीक्षा केंद्रों को चारों ओर 500 गज की परिधि में लाल झंडा लगा दे।
इस क्रम में बताया गया कि संपूर्ण परीक्षा अवधि के लिए जिला नियंत्रण कक्ष पूर्व से कार्यरत कम अपोजिट नियंत्रण कक्ष में कार्यरत रहेगी, जिस का टेलीफोन नंबर 06436- 356485,
मोबाइल नंबर 94311 55933/90069 63963 है।
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज एवं राजमहल को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र में स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण करने हेतु संपूर्ण प्रभार में रहेंगे जबकि गश्ती दल को आदेश दिया गया कि आपने क्षेत्र के परीक्षा से संबंधित खैरियत प्रतिवेदन प्रतिदिन विषय वार पालीवाल विशेष दूत व्हाट्सएप ईमेल के माध्यम से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे वही परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल एवं दंडाधिकारी प्रतिदिन परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटे पूर्व अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल में योगदान देंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त के अलावे अपर समाहर्ता विनय मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर साहिबगंज राहुल जी आनंद जी, पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र दुबे, संबंधित एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी संबंधित दंडाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2023 के सफलतापूर्वक एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने हेतु बैठक आयोजित"
Post a Comment