साहिबगंज की स्वयं सहायता समूह की महिला दीदियों द्वारा श्रमदान कर की गई तालाब की साफ-सफाई
साहिबगंज : आज शनिवार को जेएसएसपीएल संगठन से जुड़ी बरहेट बाजार आजीविका महिला संगठन के द्वारा बरहेट संथाली दक्षिणी पंचायत के कुर्मी टोला स्थित 15वें वित्त आयोग द्वारा निर्मित तालाब की साफ-सफाई की गई।
बता दें की हालिया दिनों में यहां पानी की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। जहां पिछले साल कम वर्षापात के कारण जलस्तर में कमी आई है, वहीं इसका सीधा प्रभाव जिले वासियों पर पड़ रहा है। कई तालाब, जलाशय, कुएं एवं अन्य जलस्रोत सूख गए हैं। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा चापाकल की मरम्मत, तालाब एवं कुएं की खुदाई एवं इसका जीर्णोद्धार आदि किया जा रहा है।
जलाशयों को पुनः उपयोग में लाने की दिशा में स्वयं सहायता समूह की महिला दीदियों द्वारा एक सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। जहां महिला समूह की दीदियों द्वारा श्रमदान कर तालाब की साफ - सफाई करते हुए तालाब के चारों ओर गंदगी और अनावश्यक झाड़ - झाड़ियों को काटा गया। जेएसएसपीएल के सखी मंडल के दीदियों द्वारा उक्त तालाब के चारों ओर श्रमदान कर साफ- सफाई कर उसे फिर से उपयोग लायक किया गया। तालाब की सफाई हो जाने से उक्त तालाब के आसपास रहने वाले घरों के लोगों ने सखी मंडल की दीदियों को धन्यवाद भी दिया।
आपको बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों एवं दूर-दराज के इलाकों में ऐसे जल स्रोत मौजूद हैं, जिनमें पानी तो है, परंतु झाड़- जंगल आदि उग आने के कारण लोगों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इस दिशा में इन महिला संगठन की दीदियों द्वारा साफ - सफाई कर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वह इन जल स्रोतों को अपने स्तर से सफाई करें और झाड़ - जंगल की कटाई करते रहें एवं ऐसे जल स्रोतों में अपशिष्ट पदार्थ ना फेंके ताकि इन स्रोतों का पानी उपयोग में लाया जा सके।
इस क्रम में बताया गया कि श्रमदान का उद्देश्य समुदाय की सामूहिक कार्य को बढ़ावा देना एवं गांवों में सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा देना है।
इस मौके पर बीपीओ प्रियरंजन कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार, YP-NRETP लिपिक रवि शंकर, YP-HR भावना बाला , सीसी सत्यजीत सत्यम, राजीव कुमार साह, पीआरपी कुसुम कुमारी, सूरज, लंबोदर आजीविका महिला संगठन के अध्यक्ष तेरेसा वास्की, सचिव सिंपी देवी, कोषाध्यक्ष पिंकी देवी, निभा कुमारी, बबीता कुमारी, रूबी केसरी सहित संगठन से जुड़ी अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by
clicking on Telegram.
0 Response to " साहिबगंज की स्वयं सहायता समूह की महिला दीदियों द्वारा श्रमदान कर की गई तालाब की साफ-सफाई"
Post a Comment