एमआर कैंपेन के सफल संचालन हेतू प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, 3,91,707 बच्चों को लगेंगे खसरा एवम रुबेला के टीके, एक टीके से ही होगी दो बीमारियों की रोकथाम


साहिबगंज : सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में खसरा एवं रूबेला की रोकथाम हेतु आगामी एमआर कैंपेन के सफल संचालन हेतु समन्वय स्थापित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

एमआर कैंपेन के सफल संचालन हेतू प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, 3,91,707 बच्चों को लगेंगे खसरा एवम रुबेला के टीके, एक टीके से ही होगी दो बीमारियों की रोकथाम

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपायुक्त राम निवास यादव सम्मिलित हुए। जहां उपायुक्त समेत  सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान, डीएस डॉ. मोहन पासवान, एमओआईसी रंजन कुमार, महिला पर्यवेक्षिका, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं निजी विद्यालयों के शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि जिले से खसरा एवं रूबेला जैसी घातक बीमारियों को खत्म करने हेतु एमआर कैंपेन आयोजित किया जा रहा है, जहां एक टीके से 02 बीमारियों की रोकथाम होगी। टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए  आंगनबाड़ी केंद्रों, निजी एवं सरकारी विद्यालयों की भूमिका बेहद अहम होगी। जिन बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा, वे सभी बच्चे सरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे होंगे। जिसके लिए कार्यक्रम को सफल बनाने में सेविका सहायिका, स्वास्थ्य कर्मी और शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 95% बच्चों का टीकाकरण किया जाए, अगर अभियान के अंतर्गत 95% बच्चों का टीकाकरण पूर्ण नहीं होता है तो हमें पुनः अभियान चलाना होगा, इसलिए यही प्रयास रहेगा कि हम सभी आपस में समन्वय एवं सहयोग स्थापित कर 95% का लक्ष्य हासिल कर लें। 

उपायुक्त आरएन यादव ने बताया कि खसरा एवं रूबेला जैसी बीमारी कॉन्टेजियस डिजीज की श्रेणी में आते हैं। अगर 95% बच्चे इम्यून नहीं होंगे, तो पुनः बीमारी हो सकती है और इसके लिए कई बार कंपैन चलाने की आवश्यकता होगी। उपायुक्त ने बताया कि तैयारियों एवं माइक्रोप्लान बनाने से संबंधित सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को जो फॉर्म उपलब्ध कराया गया है, वह 12 मार्च से पहले भरकर अपने हेड इंस्टिट्यूशन को समर्पित करना होगा, ताकि इसके आधार पर माइक्रो प्लान बनाया जा सके।

आपको बता दें कि यह एमआर कैंपेन आगामी अप्रैल माह में शुरू होगा। जिसमें 3,91,707 बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। इस टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय स्तर पर, आंगनवाड़ी स्तर पर, पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर रणनीति तैयार करने, कैंपेन से पूर्व पैरंट टीचर मीटिंग आयोजित करने, बच्चों का डाटा और माइक्रो प्लान बनाने, स्वास्थ्य कर्मियों की पहुंच बनाने और एक दूसरे का सहयोग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ही यह प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " एमआर कैंपेन के सफल संचालन हेतू प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, 3,91,707 बच्चों को लगेंगे खसरा एवम रुबेला के टीके, एक टीके से ही होगी दो बीमारियों की रोकथाम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel