मंथन संस्थान के द्वारा बच्चों की ट्रैफिकिंग के खिलाफ चलाया गया जनजागरूकता अभियान


Sahibganj News: विश्व मानव दुर्व्यापार निषेध दिवस के अवसर पर 30 जुलाई  को गैर सरकारी संगठन मंथन संस्था.ने साहिबगंज सदर प्रखंड के गंगा प्रसाद पूर्व मध्य पंचायत के पंचायत भवन में ट्रैफिकिंग के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया। 

इस दौरान लोगों को ट्रैफिकिंग के खिलाफ शपथ भी दिलाई गई। 

मंथन संस्थान के द्वारा बच्चों की ट्रैफिकिंग के खिलाफ चलाया गया जनजागरूकता अभियान

मंथन संस्थान के द्वारा अर्से से स्कूलों,आंगनबाड़ियों, पंचायतों के अलावा घर-घर जाकर बच्चों की ट्रैफिकिंग और बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रहा है और लोगों को बच्चों की ट्रैफिकिंग रोकने की शपथ दिला रहा है। इन सतत प्रयासों का उद्देश्य बच्चों की ट्रैफिकिंग और बाल श्रम के खिलाफ लोगों में जागरूकता के स्तर को बढ़ाना और इसकी बुराइयों से अवगत कराना है।

 पिछले एक दशक में देश में केंद्र और राज्य सरकारों ने बच्चों की ट्रैफिकिंग पर काबू पाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं लेकिन आम लोगों में जागरूकता की कमी के कारण ये प्रयास पूरी तरह सफल नहीं हो पाए हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में बाल दुर्व्यापार या बच्चों की ट्रैफिकिंग को रोकना दशकों से एक बड़ी चुनौती है। यद्यपि सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर प्रयासों के कारण ट्रैफिकिंग के मामले दर्ज होने की संख्या बढ़ी है लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना शेष है। 

राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के 2021 के आंकड़ों से पता चलता है कि देश में हर घंटे नौ बच्चे लापता होते हैं, जबकि रोजाना आठ बच्चे ट्रैफिकिंग के शिकार होते हैं। रिपोर्ट बताती है कि 2021 में देश 77,535 बच्चे लापता हुए जो 2020 के मुकाबले 31 फीसद ज्यादा है।

देश में बच्चों की ट्रैफिकिंग के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए  मंथन संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक . शिवा प्रसाद ओझा ने कहा कि “यह तथ्य कि आज ज्यादा से ज्यादा लोग बच्चों के लापता होने की जानकारी देने सामने आ रहे हैं,अपने आप में एक बड़ा बदलाव है। यह इस बात का संकेत है कि जमीनी स्तर पर घर-घर जाकर हमने जो जागरूकता अभियान चलाया है,उससे लोगों की मानसिकता बदली है और सुखद नतीजे सामने आ रहे हैं ।

हालांकि सरकारें और कानून प्रवर्तन एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से बच्चों की ट्रैफिकिंग रोकने के प्रयासों में जुटी हुई हैं लेकिन इस संगठित अपराध को देश से पूरी तरह खत्म करने के लिए एक कड़े एंटी-ट्रैफिकिंग कानून की सख्त जरूरत है इसलिए सरकार संसद में एंटी-टैफिकिंग बिल शीघ्र पास कराए।“इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपस्थित गंगा प्रसाद पूर्व मध्य के मुखिया कविता कुमारी, ने कहा कि हम सभी को मिलकर अपने गांव को बाल विवाह , बाल श्रम, बाल तस्करी, एवं महिला बाल यौन शोषण मुक्त गांव बनाना है

इस कार्यक्रम में दर्जनों ग्रामीण गुड्डी देवी, मुकेश शाह, वासुकी नाथ यादव, परशुराम यादव, गोपाल यादव, प्रकाश मंडल, धर्मराज यादव, पूनम देवी, पूर्णा देवी, अमोल यादव, प्रभु यादव इत्यादि ग्रामीण उपस्थित थे
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "मंथन संस्थान के द्वारा बच्चों की ट्रैफिकिंग के खिलाफ चलाया गया जनजागरूकता अभियान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel