जदयू के जिला अध्यक्ष ने एनडीए प्रत्याशी ताला मरांडी के पक्ष में मांगा वोट


पाकुड़ : बुधवार को जदयू जिला अध्यक्ष ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड का दौरा किया। लिट्टीपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष एवं महिला कार्यकर्ताओं के साथ जोरडिहा पंचायत के कुंजबोना, बांडू पंचायत के दर्जनों गांव का दौरा करते हुए एनडीए प्रत्याशी ताला मरांडी के पक्ष में प्रचार–प्रसार किया।

जदयू के जिला अध्यक्ष ने एनडीए प्रत्याशी ताला मरांडी के पक्ष में मांगा वोट

लोगों को समझाते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने जल–नल योजना, प्रधानमंत्री आवास, उजवला योजना एवं विभिन्न लाभकारी योजनाओं का भी जिक्र किया।

साथ ही राजमहल लोकसभा के नेता एवं भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी को भारी मतों से विजय बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया। जिला अध्यक्ष ने सभी को दिशा–निर्देश दिया कि डोर टू डोर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को समझाने का काम करें और एक जून को सुबह सबसे पहले अपना मतदान अपने बूथ पर जाकर करें।

इस जनसंपर्क अभियान में प्रखंड अध्यक्ष लिट्टीपाड़ा मनोज मरांडी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष मनी टुडू, महेंद्र बेसरा, सफल बेसरा, मनोज टुडू, मोहम्मद रहमान एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "जदयू के जिला अध्यक्ष ने एनडीए प्रत्याशी ताला मरांडी के पक्ष में मांगा वोट"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel