छात्र–छात्राओं के साथ स्थानीय लोगों के शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखना महाविद्यालय प्रशासन..


साहिबगंज : जिले के राजमहल प्रखंड स्थित मॉडल कॉलेज में जिला प्रशासन, खेलकूद एवम युवा कार्य निदेशालय, झारखंड के सहयोग से एक ओपन जिम स्थापित किया गया है, जिम में 18 उपकरणों को असेंबल करने का कार्य किया जा रहा है।

छात्र–छात्राओं के साथ स्थानीय लोगों के शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखना महाविद्यालय प्रशासन..

इस जिम से महाविद्यालय के छात्र–छात्राएं, स्थानीय युवा, महिलाएं और आम नागरिक निः शुल्क वर्कआउट करके अपना स्वास्थ लाभ ले सकेंगे। प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने उपायुक्त हेमंत सती, जिला प्रशासन और जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी का आभार जताया है।

छात्र–छात्राओं की सुविधा के लिए कॉलेज कैंपस को वाईफाई से जोड़ा गया है। वहीं, दूसरी ओर मॉडल कॉलेज राजमहल में 169वें संथाल हूल दिवस 2024 के अवसर पर सिद्धो–कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के निर्देश पर मंगलवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें, रंगोली, चित्रांकन, क्विज, एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, एकल गान, ग्रुप गान , एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में केवल मॉडल कॉलेज राजमहल के नामांकित छात्र–छात्राएं ही भाग ले सकेंगे। कॉलेज स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "छात्र–छात्राओं के साथ स्थानीय लोगों के शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखना महाविद्यालय प्रशासन.."

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel