मोबाइल चोरी और साइबर ठगी से बचाने आया "संचार साथी ऐप"
संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को ‘संचार साथी ऐप’ लॉन्च किया, जो मोबाइल चोरी और साइबर ठगी जैसी समस्याओं का समाधान देने वाला एक अनोखा डिजिटल टूल है। यह ऐप न केवल शिकायत दर्ज करने में मदद करेगा, बल्कि ग्राहकों को अपने नाम पर जारी मोबाइल कनेक्शनों की पूरी जानकारी भी देगा।
अक्सर लोगों को यह पता नहीं होता कि उनके नाम पर कितने कनेक्शन सक्रिय हैं। यह ऐप इस समस्या को हल करते हुए अनधिकृत कनेक्शन पर रोक लगाएगा। इसके साथ ही संदिग्ध कॉल और एसएमएस की शिकायत करने और मोबाइल हैंडसेट की प्रमाणिकता जांचने की सुविधा भी इसमें दी गई है।
इस मौके पर संचार मंत्री ने राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 का भी ऐलान किया, जिसका लक्ष्य 2030 तक ग्रामीण भारत को तेज इंटरनेट से जोड़ना है। इस मिशन के तहत 2.70 लाख गांवों में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जाएगी और ग्रामीण क्षेत्रों में 100 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड सुनिश्चित की जाएगी।
प्राथमिक स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत कार्यालय और आंगनवाड़ी जैसे 90% संस्थानों को ब्रॉडबैंड नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। सिंधिया ने बताया कि 5G और 6G सेवाओं के विस्तार के लिए 687MHz अतिरिक्त स्पेक्ट्रम को मंजूरी दी गई है। इसमें से 328MHz स्पेक्ट्रम तुरंत नीलामी के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस कदम से देश में डिजिटल क्रांति को और गति मिलेगी और भारत को डिजिटल युग में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "मोबाइल चोरी और साइबर ठगी से बचाने आया "संचार साथी ऐप""
Post a Comment