BREAKING : होली व ग्रीष्मकालीन अवकाश में चलेगी 17 ट्रिप स्पेशल ट्रेन, बुकिंग 04 मार्च को


BREAKING : होली व ग्रीष्मकालीन अवकाश में उधना (सुरत) और पटना के बीच चलेगी 17 ट्रिप स्पेशल ट्रेन, बुकिंग 04 मार्च को


BREAKING : होली व ग्रीष्मकालीन अवकाश में उधना (सुरत) और पटना के बीच चलेगी 17 ट्रिप स्पेशल ट्रेन, बुकिंग 04 मार्च को

⿡ 09045/46 उधना - पटना होली / ग्रीष्मकालीन स्पेशल 

📍 उधना से : 07 मार्च से 27 जून तक (प्रत्येक शुक्रवार को)

📍 पटना से :  08 मार्च से 28 जून तक तक प्रत्येक (शनिवार को)

● गाड़ी संख्या 09045 उधना पटना स्पेशल ट्रेन उधना से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 08:35 खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए पटना अगले दिन सुबह 10:30 बजे पहुँचेगी।

● गाड़ी संख्या 09046 पटना उधना स्पेशल ट्रेन पटना से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 13:05 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन हर 14:50 बजे उधना पहुँचेगी।

➡ इस ट्रेन में प्रथम श्रेणी एसी, द्वितीय श्रेणी एसी, तृतीय श्रेणी एसी, शयनयान और जनरल कोच होंगे।

⛔ इस ट्रेन का ठहराव नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशन पर होगा।

⚠  ट्रेन 09045 उधना पटना की बुकिंग 04 मार्च को सुबह 08:00 बजे शुरू किया जाएगा।

Sanjay

0 Response to "BREAKING : होली व ग्रीष्मकालीन अवकाश में चलेगी 17 ट्रिप स्पेशल ट्रेन, बुकिंग 04 मार्च को"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel