कृषि विज्ञान केन्द्र में हुआ किसान–वैज्ञानिक अंतर मिलन कार्यक्रम का आयोजन
साहिबगंज : 'आत्मा' कार्यालय के सभागार में किसान-वैज्ञानिक अंतरमिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों ने बैंगन, टमाटर और भिंडी जैसी फसलों में लगने वाले कीटों से जुड़ी समस्याओं पर वैज्ञानिकों से समाधान प्राप्त किए।
इसके अलावा, गव्य, पशुपालन, मिट्टी जांच, भूमि संरक्षण और नवीनतम कृषि तकनीकों पर भी विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक–आत्मा, प्रमोद एक्का और कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान अमृत कुमार झा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं लगभग 50-60 किसान उपस्थित रहे।
किसानों ने इस पहल को उपयोगी बताते हुए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की, जिससे वे आधुनिक कृषि तकनीकों से अवगत रह सकें।
0 Response to "कृषि विज्ञान केन्द्र में हुआ किसान–वैज्ञानिक अंतर मिलन कार्यक्रम का आयोजन"
إرسال تعليق