मुफस्सिल थाना के ASI का इलाज के दौरान मौत


मुफस्सिल थाना के ASI का इलाज के दौरान मौत, एसपी सहित जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

मुफस्सिल थाना के ASI का इलाज के दौरान मौत, एसपी सहित जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

साहिबगंज : मुफस्सिल थाना के अतिरिक्त सहायक निरीक्षक सुमन बास्की का रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वे गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बरगछा गांव के निवासी थे। पुलिस विभाग में इनकी नियुक्ति 2004 में हुई थी।

जानकारी के अनुसार, 24 अप्रैल को पेट में दर्द उठने के कारण उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के बावजूद उनके पेट का दर्द कम नहीं हुआ। फिर उन्हें शहर के सूर्या नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हुई थी। लेकिन रविवार को उनकी मौत हो गई। 

उनके निधन की खबर सुनते ही जिला प्रशासन के बीच शोक की लहर दौड़ गई। शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस लाइन लाया गया, जहां उच्च अधिकारियों व पुलिस बल के जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी और पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

आरक्षी अधीक्षक अमित कुमार सिंह और पुलिस अधिकारियों व जवानों ने दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। आरक्षी अधीक्षक ने सुमन बास्की के पार्थिव शरीर को कांधा देकर उनके गृह क्षेत्र के लिए नम आंखों से आखिरी विदाई दी। मृतक सुमन बास्की अपने पीछे पुत्र राहुल, चार पुत्री एवं पत्नी सहित भरा–पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

Sanjay

0 Response to "मुफस्सिल थाना के ASI का इलाज के दौरान मौत"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel