पाकुड़ प्रखंड के जनसेवक को DSP ने ₹10,000 घुस लेते किया गिरफ्तार


पाकुड़ प्रखंड के जनसेवक को DSP ने ₹10,000 घुस लेते किया गिरफ्तार, हिरासत के बाद एटीएस की टीम अपने साथ ले गई दुमका

पाकुड़ प्रखंड के जनसेवक को DSP ने ₹10,000 घुस लेते किया गिरफ्तार, हिरासत के बाद एटीएस की टीम अपने साथ ले गई दुमका


पाकुड़ : जिले में एसीबी की दुमका से आई टीम ने मंगलवार को सदर प्रखंड के एक जनसेवक वतन कुमार दास को ₹10,000 नगद घूस लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। करीब आधे दर्जन से अधिक एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी सादे लिवास में पाकुड़ प्रखंड के सामने एक चाय की दुकान पर जमे थे।   

डीएसपी मोनू कुजूर के नेतृत्व में टीम ने जनसेवक वतन कुमार दास को उस वक्त रंगे हाथों पकड़ा, जब शिकायतकर्ता से सिंचाई कूप निर्माण के नाम पर जनसेवक 10,000 रुपए घुस ले रहा था, इसी दौरान वतन कुमार दास को पैसे के साथ एसीबी की टीम ने धर दबोचा।

छापेमारी में शामिल डीएसपी मोनू कुजूर ने बताया कि जनसेवक के द्वारा जमशेरपुर पंचायत में मनरेगा सिंचाई के निर्माण के नाम पर शिकायतकर्ता से ₹20,000 की मांग की गई थी। ₹20,000 में ₹10,000 देने के दौरान जनसेवक को रंगे हाथ पकड़ा गया। जनसेवक को गिरफ्तार करने के बाद टीम अपने साथ दुमका ले गई है।

Sanjay

0 Response to "पाकुड़ प्रखंड के जनसेवक को DSP ने ₹10,000 घुस लेते किया गिरफ्तार"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel