शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई
साहिबगंज : समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिले की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के लिए व्यापक चर्चा की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त हेमन्त सती ने बताया कि बच्चों की बुनियादी समझ को मजबूत करने, अपार एंट्री स्टेटस, शिक्षक व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, विद्यालय प्रबंधन समिति की राशि के उपयोग, मिड-डे मील की गुणवत्ता, गणवेश व पुस्तक वितरण तथा छात्रवृत्ति भुगतान जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे योजनाओं की प्रगति की नियमित निगरानी करें और पारदर्शिता के साथ हर बच्चे तक शिक्षा की सुविधाएं पहुँचाना सुनिश्चित करें।
0 Response to "शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई"
إرسال تعليق