पाकुड़ के नरोत्तमपुर पंचायत में चार लाभुकों का कराया गया अबुआ आवास गृह प्रवेश
पाकुड़ के नरोत्तमपुर पंचायत में चार लाभुकों का कराया गया अबुआ आवास गृह प्रवेश, वरीय अधिकारियों ने वृक्षारोपण भी किया
पाकुड़ : प्रखंड के नरोत्तमपुर पंचायत के रामचन्द्रपुर गांव में अबुआ आवास योजना के चार लाभुकों को पक्का मकान मिला। पाकुड़ विधायक निसात आलम, उपायुक्त मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, सांसद प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य, कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से लाभुक के नवनिर्मित अबुआ आवास का फीता काटकर व नारियल फोड़ कर गृह प्रवेश कराया।
लाभुक ने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन के प्रति अपना आभार जताया। कहा कि हमलोगों के पास रहने के लिए पक्के का मकान नहीं था। कच्चे मकान में किसी तरह गुजर–बसर करते थे। सरकार की मदद से आज हमलोगों के पास पक्का का मकान बन गया। गृह प्रवेश के पश्चात विधायक पाकुड़, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवम बीडीओ सहित अन्य प्रतिनिधियों ने पौधारोपण किया।
✍️बलराम ठाकुर
0 Response to "पाकुड़ के नरोत्तमपुर पंचायत में चार लाभुकों का कराया गया अबुआ आवास गृह प्रवेश"
إرسال تعليق