जदयू जिला अध्यक्ष का मेहनत लाया रंग मोहल्ले में पहुंची बिजली के खंभे व तार का कनेक्शन
पाकुड़: पाकुड़ नगर के वार्ड नंबर 1 के श्री राम कॉलोनी के मोहल्लेवासी बांस के खबों का सहारा लेकर अपने घरों तक तार ले जाया करते थे और अपने घरों की रोशनी उजाला किया करते थे, जिससे हमेशा डर रहता था कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घट जाए.
मोहल्लेवासियों की समस्याओं को देखते हुए, जदयू जिला अध्यक्ष गौतम मंडल ने पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार को एक पत्र सौपां था, पत्र के आलोक में नगर के वार्ड संख्या 1 के श्री राम कॉलोनी में बिजली के खंभे व तार कनेक्शन नहीं होने जैसे समस्या को दर्शाया गया था. जिसे
पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए, वार्ड नंबर 1 के श्री राम कॉलोनी में बिजली का खंबा लगवाया जा रहा है, और घर-घर तक बिजली की तारे भी पहुंचाई जा रही है, एवं कनेक्शन भी किया जा रहा है, जिससे मोहल्ले वासियों के चेहरे पर खुशी और उत्साह भी देखा गया,
मोहल्ले में बिजली व खंबा का कनेक्शन लगने के बाद जदयू जिला अध्यक्ष गौतम मंडल के घर पहुंच कर लोगों ने धन्यवाद और बधाई दी वही इस बाबत जदयू जिला अध्यक्ष गौतम मंडल ने कहा कि पाकुड़ के उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल और उपयुक्त मनीष कुमार का मैं धन्यवाद और बधाई देता हूं
जो मेरे द्वारा दिए गए पत्र को गंभीरता पूर्वक लेते हुए एवं जनहित को देखते हुए इस मोहल्ले में बिजली का खंबा बिजली की तार का कनेक्शन किया जा रहा है.
रिपोर्ट- अविनाश मंडल
0 Response to "जदयू जिला अध्यक्ष का मेहनत लाया रंग मोहल्ले में पहुंची बिजली के खंभे व तार का कनेक्शन"
إرسال تعليق