साहिबगंज, पाकुड़ और बरहरवा के यात्रियों के लिए खुशखबरी: अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन 18 जुलाई से


साहिबगंज, पाकुड़ और बरहरवा के यात्रियों के लिए खुशखबरी: गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन 18 जुलाई से

साहिबगंज, पाकुड़ और बरहरवा के यात्रियों के लिए खुशखबरी: गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन 18 जुलाई से

साहिबगंज: रेलवे ने साहिबगंज, पाकुड़ और बरहरवा के रेल यात्रियों को एक और बड़ी सौगात दी है। 18 जुलाई 2025 से गोमतीनगर (लखनऊ) अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन मालदा से चलकर पाकुड़, बरहरवा, साहिबगंज और भागलपुर होते हुए गोमतीनगर (लखनऊ) तक जाएगी, जिससे झारखंड और बिहार के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

🎉 उद्घाटन 18 जुलाई को

  • उद्घाटन के दिन ट्रेन भागलपुर से गोमतीनगर के लिए रवाना होगी।

  • उसके बाद नियमित परिचालन मालदा स्टेशन से शुरू होगा।

  • इस ट्रेन का रैक 22 कोच का होगा और इसका रंग स्लेटी और नारंगी होगा, जो इसे एक अलग पहचान देगा।

रेलवे ने इस मौके पर स्कूलों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की सूची तैयार कर ली है। मालदा डिवीजन के वरिष्ठ डीसीएम के अनुसार, रेलवे बोर्ड से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

🕰 ट्रेन का समय और रूट

  • स्थान: भागलपुर से खुलने का समय रात 10:50 बजे (22:50) तय किया गया है।

  • यह ट्रेन मालदा → पाकुड़ → बरहरवा → साहिबगंज → भागलपुर → लखनऊ रूट पर चलेगी।

🚉 फायदे

  • लखनऊ जाने वाले यात्रियों को अब डायरेक्ट ट्रेन सुविधा मिलेगी।

  • झारखंड और बिहार के सीमावर्ती जिलों के यात्रियों को यात्रा में समय और लागत की बचत होगी।

  • यह पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन है जो इस रूट पर चलेगी


    रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज, पाकुड़ और बरहरवा के यात्रियों के लिए खुशखबरी: अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन 18 जुलाई से"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel