देर रात सिविल सर्जन ने किया साहिबगंज सदर अस्पताल में औचक निरीक्षण
देर रात सिविल सर्जन ने किया साहिबगंज सदर अस्पताल के ब्लड बैंक का औचक निरीक्षण, दिए कई कड़े निर्देश
साहिबगंज: सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने देर रात्रि सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्लड बैंक में संग्रहित रक्त की गुणवत्ता, डोनेशन कैंप की जानकारी, और मरीजों को दिए गए रक्त का विवरण आदि की समीक्षा की।
डॉ. पासवान ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंपों — जैसे फील्ड, प्रखंड, संस्थाओं एवं जिला स्तरीय शिविरों का पूरा ब्यौरा तलब किया। साथ ही, उन्होंने 24 घंटे के भीतर संग्रहित रक्त का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
📋 प्रमुख निर्देश:
-
अप्रैल, मई और जून 2025 में थैलेसीमिया पीड़ित, पहाड़िया समुदाय, और प्रसव पीड़ित महिलाओं को दिए गए रक्त की समेकित रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराने को कहा।
-
ब्लड बैंक और अस्पताल के सभी स्टाफ को यूनिफॉर्म में ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया।
-
अस्पताल के सभी वार्डों में जंग लगे उपकरणों और सामग्रियों को 24 घंटे के भीतर बदलने का सख्त आदेश दिया गया।
इस औचक निरीक्षण से साफ संकेत है कि जिला स्वास्थ्य प्रशासन सुविधाओं और जवाबदेही को लेकर पूरी तरह गंभीर है!
0 Response to "देर रात सिविल सर्जन ने किया साहिबगंज सदर अस्पताल में औचक निरीक्षण"
Post a Comment