बाढ़ से राहत कम, परेशानी ज्यादा: बजरंगी महतो बोले – लोगों को तुरंत राहत और बचाव की जरूरत
साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे जिले के तीन प्रखंडों के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। बाढ़ के कारण लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। घरों, खेतों और पशुओं को भारी नुकसान हुआ है और लोग अस्थायी ठिकानों में शरण ले रहे हैं।
🌊 गंगा का जलस्तर पार कर चुका है खतरे का निशान
आपदा प्रबंधन प्रभाग, रांची के अनुसार, सोमवार सुबह 8:00 बजे गंगा नदी का जलस्तर सामान्य से अधिक होकर गंभीर स्थिति में पहुंच चुका था। विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और नदी किनारे न जाने की सलाह दी है। साथ ही, गरज-चमक के साथ बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है।
🆘 राहत कार्य शुरू, पर ज़रूरतें कहीं अधिक
जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं, लेकिन खाद्य सामग्री, स्वच्छ पेयजल, दवाइयां और सुरक्षित आश्रय की तत्काल आवश्यकता बनी हुई है। महामारी फैलने का भी खतरा बढ़ गया है क्योंकि बाढ़ का पानी संक्रामक रोगों को जन्म देने वाले बैक्टीरिया और वायरस का स्रोत बन सकता है।
🗣️ बजरंगी महतो ने जताई चिंता
हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने बाढ़ की भयावहता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा:
“साहिबगंज जिले में बाढ़ की स्थिति अत्यंत गंभीर है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर, साफ पानी, दवाइयां और पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था तुरंत होनी चाहिए।”
उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की और लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की ताकि महामारी से बचा जा सके।
0 Response to "बाढ़ से राहत कम, परेशानी ज्यादा: बजरंगी महतो बोले – लोगों को तुरंत राहत और बचाव की जरूरत"
Post a Comment