तेज बारिश से साहिबगंज में जनजीवन अस्त-व्यस्त, महाराजपुर के दर्जनों घर जलमग्न
साहिबगंज: जिले में बीते दो दिनों से हो रही लगातार मूसलधार बारिश ने आम जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया है। निचले इलाकों में पानी भरने से सैकड़ों घर जलमग्न हो गए हैं। गंगा नदी उफान पर है और कई जगहों पर मुख्य सड़कें पानी में डूबी हुई हैं।
महाराजपुर बना जलसमाधि:
-
नया टोला
-
कल्याणी
-
पुरन महतो टोला
-
गब्बर महतो, सोनू महतो, शिव दर्शन महतो, रेखा मोसमात, मीरा देवी आदि के घर
घरों में पानी घुसने से राशन, कपड़े और जरूरी सामान पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं। कई लोगों के पास अब भोजन की भी समस्या खड़ी हो गई है।
बजरंगी महतो ने की प्रशासन से मांग:
हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और जिला प्रशासन से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रशासन को राहत और पुनर्वास के त्वरित इंतजाम करने चाहिए, ताकि प्रभावित परिवार सामान्य जीवन में लौट सकें।
प्रशासन की पहल:
जिला प्रशासन ने निचले इलाकों की निगरानी शुरू कर दी है और संभावित आपदा से निपटने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाए जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक किसी बड़े राहत कैंप की स्थापना की सूचना नहीं है।
0 Response to "तेज बारिश से साहिबगंज में जनजीवन अस्त-व्यस्त, महाराजपुर के दर्जनों घर जलमग्न"
Post a Comment