"बिरसा फसल विस्तार योजना" की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीसी ने दिए निर्देश
साहिबगंज: समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में मंगलवार को कृषि एवं सहकारिता विभाग की एक अहम समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त हेमन्त सती ने की और जिले में चल रही विभिन्न कृषि योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की।
बिरसा फसल विस्तार योजना पर विशेष फोकस:
बैठक में विशेष रूप से 'बिरसा फसल विस्तार योजना' के तहत बीज वितरण कार्य की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि बीज वितरण में मंडरो और तालझारी प्रखंड के PVTG, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाए।
प्रशिक्षण और कृषि पाठशाला से जोड़ने के निर्देश:
एटीएम एवं बीटीएम कर्मियों से योजनाओं की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने कहा कि इन कर्मियों के लिए प्रशिक्षण रोस्टर तैयार किया जाए और उन्हें कृषि पाठशाला से जोड़ा जाए, ताकि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
किट वितरण और सहकारिता पर भी समीक्षा:
उपायुक्त का संदेश:
डीसी हेमन्त सती ने कहा,
"किसानों के सशक्तिकरण और कृषि क्षेत्र के विकास के लिए हम सभी को मिलकर सतत प्रयास करने होंगे। योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यही हमारी प्राथमिकता है।"
उपस्थित अधिकारी:
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद कुमार एक्का सहित विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।
0 Response to ""बिरसा फसल विस्तार योजना" की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीसी ने दिए निर्देश"
Post a Comment