अवैध गांजा कारोबार का भंडाफोड़: पाकुड़ में 726 ग्राम गांजा
अवैध गांजा कारोबार का भंडाफोड़: पाकुड़ में 726 ग्राम गांजा, नगदी और इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन बरामद, एक गिरफ्तार
विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता, नगर थाना क्षेत्र के प्यादापुर बेलडांगा में छापेमारी
📍 पाकुड़ (झारखंड)।
जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में पाकुड़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गोपनीय सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्यादापुर बेलडांगा में छापेमारी कर पुलिस ने 726 ग्राम अवैध गांजा, ₹2,920 नकद, दो इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
🚨 एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
📦 बरामद सामग्री में शामिल हैं:
-
726 ग्राम गांजा
-
2 इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन (एक बड़ा, एक छोटा)
-
250 ग्राम प्लास्टिक पैकेट (गांजा पैकिंग हेतु)
-
₹2,920 नकद राशि
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। उसके विरुद्ध पाकुड़ नगर थाना कांड संख्या-203/2025 दिनांक 26.07.2025 को NDPS एक्ट की धारा 20 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
👮♂️ छापेमारी दल में शामिल अधिकारी:
-
पुलिस निरीक्षक प्रयाग राज
-
राहुल गुप्ता
-
विनोद कुमार
-
सनातन मांझी
-
सुशीला माड़ी
-
हवलदार रिंकु यादव
-
गंगा सागर
❗ अभियान रहेगा जारी: पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक ने दोहराया कि नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई आगे भी सख्ती से जारी रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध मादक पदार्थों के व्यापार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
0 Response to "अवैध गांजा कारोबार का भंडाफोड़: पाकुड़ में 726 ग्राम गांजा"
Post a Comment