राजमहल सांसद विजय हांसदा पर गलत तरीके से जमीन खरीदने का आरोप


जमहल सांसद विजय हांसदा पर गलत तरीके से जमीन खरीदने का आरोप, ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ा बजा कर फूंका पुतला

जमहल सांसद विजय हांसदा पर गलत तरीके से जमीन खरीदने का आरोप, ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ा बजा कर फूंका पुतला

साहिबगंज : जिले के पतना अंचल क्षेत्र के रक्शो बांध में करीब छह बीघा जमीन गलत तरीके से सांसद विजय हांसदा द्वारा खरीदे जाने का आरोप लगाकर रविवार को उनका पुतला दहन वहां के स्थानीय ग्रामीणों ने किया। आरोप है कि जमीन तालु हेंब्रम की है, जिनकी मृत्यु हो चुकी है।

उनकी पत्नी सौवरी मुर्मू ने यह जमीन गलत तरीके से सांसद विजय हांसदा को बेच दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि हम लोग किसी बाहरी व्यक्ति को जमीन खरीदने नहीं देंगे। गांव की जमीन गांव के लोगों के पास ही रहेगी। जिसे लेकर पहले तो ग्रामीणों ने

सांसद विजय हांसदा के खिलाफ ढोल - नगाड़ा बजाकर गांव में मुनादी कराई और बाद में उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में सांसद विजय हांसदा ने कहा कि यह पूरी घटना राजनीति से प्रेरित है।

ग्रामीणों को बहका कर कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं। विरोध करने वाले ग्रामीण में से अगर कोई भी रैयत हैं तो सक्षम पदाधिकारी के पास अपने कागजात लेकर जाएं और जमीन का दावा करें। सभी के लिए दरवाजे खुले हैं। जमीन का मूल रैयत अपनी जरूरत के हिसाब से दान दिया है, जमीन खरीदने की बात गलत है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "राजमहल सांसद विजय हांसदा पर गलत तरीके से जमीन खरीदने का आरोप"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel