नगर पंचायत बनने के 8 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित बरहरवा वासी


नगर पंचायत बनने के 8 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित बरहरवा वासी, पोल पर लगी अधिकांश लाइटें या तो गायब या बंद

नगर पंचायत बनने के 8 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित बरहरवा वासी, पोल पर लगी अधिकांश लाइटें या तो गायब या बंद

बरहरवा : बरहरवा के नगर पंचायत बनने के आठ वर्ष बीत जाने के बावजूद आज भी नगरवासी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। खासकर सड़कों की स्ट्रीट लाइटों की समस्या बहुत गंभीर है। कुछ ही दिनों में हिंदू धर्मावलंबियों के बड़े त्यौहार, जैसे दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पूजा, भैया दूज, गोवर्धन पूजा आदि का आगमन होने वाला है।

लेकिन बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में रोशनी की व्यवस्था अभी तक नहीं हुई है। बिंदुधाम मंदिर जाने वाले रास्ते, वार्ड एक के झिकटिया में रोशनी की नाममात्र सुविधा है। कुछ बिजली के खंभों में लाइटें लगाई गई थी, जिनमें से अधिकांश खराब हैं।

झिकटिया चौक पर लगाई गई सोलर संचालित स्ट्रीट लाइट लगभग दो माह पूर्व आंधी बारिश में गिर गई थी, जिसकी मरम्मत अभी तक नहीं की गई है। वहीं, वार्ड 10 के कहारपाड़ा व नया बाजार में बिजली के पांच-छह खंभों पर लाइटें लगाई गई थी, जिसमें से आधे खराब हैं।

बरहरवा थाना आर्य मंदिर के पास लगा हाई मास्ट लाइट भी खराब हो गया है। इसके अलावे हाटपाड़ा बड़ी दुर्गा मंदिर के निकट स्थित हाई मास्ट लाइट का भी यही हाल है। वार्ड पांच अंतर्गत रेलवे मुसहरी में लगी पांच लाइटें खराब हैं। वार्ड 11 के कुशवाहा टोला में बिजली के खंभों में लगी लगभग सभी लाइट महीनों से खराब है।

कुशवाहा चौक के पास लगी लाइट भी खराब हो गई है। एनडीएम गर्ल्स हाई स्कूल रोड में लगी, बरहरवा-पाकुड़ मुख्य पथ स्थित वार्ड 14 के नया टोला में, असमल्ला तालाब के पास लगी लाइटें भी खराब अवस्था हैं। कमोबेश यही हाल मुख्य सड़क, सब्जी मंडी, रतनपुर, मुंशी पोखर, राजमहल रोड, प्रोफेसर कालोनी, तेलीपाड़ा, कुलीपाड़ा, विवेकानंद पथ, चंडीपुर का भी यही हाल है।

कुल मिलाकर कहें तो अधिकांश वार्डों में या तो लाइटें खराब हैं या गायब हैं, जिससे लोगों को रात में आवागमन करने में परेशानी होती है। लोगों ने नगर पंचायत से तुरंत स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और नए लाइटों की व्यवस्था की मांग उठाई है। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत की उदासीनता के कारण मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। यहां के निवासी जल निकासी, सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे हैं।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "नगर पंचायत बनने के 8 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित बरहरवा वासी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel