सरकंडा नमामी गंगा घाट में स्वच्छता अभियान सम्पन्न, लोगों ने गंगा नदी के संरक्षण हेतु लिया संकल्प


सरकंडा नमामी गंगा घाट में स्वच्छता अभियान सम्पन्न, लोगों ने गंगा नदी के संरक्षण हेतु लिया संकल्प

साहिबगंज : राजमहल प्रखंड अंतर्गत सरकंडा गांव स्थित नमामी गंगे घाट में मंगलवार को स्वच्छता अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय में सार्वजनिक परिसंपत्तियों के प्रति स्वामित्व की भावना विकसित करना तथा घाट को संयुक्त संपत्ति के रूप में नियमित रूप से स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाए रखने की प्रेरणा देना था।

अभियान के दौरान स्थानीय निवासियों को सलाह दी गई कि वे घाट परिसर में ग्राम सभा बैठकों एवं विभिन्न सामुदायिक कार्यक्रमों का आयोजन करें, ताकि निरंतर उपयोग एवं संरक्षण सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि सामुदायिक सहभागिता से ही सार्वजनिक स्थलों का संरक्षण दीर्घकाल तक संभव है।

स्वच्छता अभियान में जेएसएलपीएस की सखी मंडल की दीदियों, जल सहिया तथा आस-पास के ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में राजमहल प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद यूनुस सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस पहल के माध्यम से ग्रामीण समुदाय ने स्वच्छता, सामुदायिक उत्तरदायित्व और गंगा नदी के संरक्षण के प्रति अपना संकल्प दोहराया।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "सरकंडा नमामी गंगा घाट में स्वच्छता अभियान सम्पन्न, लोगों ने गंगा नदी के संरक्षण हेतु लिया संकल्प"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel