महिला सशक्तिकरण के लिए स्वास्थ्य मेला, हर गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना लक्ष्य


महिला सशक्तिकरण के लिए स्वास्थ्य मेला, हर गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना लक्ष्य

साहिबगंज : बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का भव्य आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि पाकुड़ विधायक निसात आलम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य मेले में एनएनसी, आरबीएसके, कैंसर स्क्रीनिंग, परिवार नियोजन जैसी सेवाएं प्रदान की गई।

साथ ही मलेरिया-कालाजार, नेत्र व दंत जांच, टीबी, कुष्ठ, टीकाकरण का भी लोगों ने फायदा उठाया। विधायक निसात आलम ने कहा कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना ही मेले का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में बीमारियों की रोकथाम, पोषण, स्वच्छता, टीकाकरण एवं परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने कहा कि विभाग और सरकार की मंशा है कि स्वास्थ्य सेवाएं हर गांव तक पहुंचें। ऐसे मेले ग्रामीणों के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में ऐसे मेले आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।

इस अवसर पर राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा, बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक दास, जिला अध्यक्ष बरकतउल्लाह ख़ान,  अंचलाधिकारी अनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी दास, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर पंकज कर्मकार, सहिया, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की उल्लेखनीय भूमिका रही।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "महिला सशक्तिकरण के लिए स्वास्थ्य मेला, हर गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना लक्ष्य"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel