राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह मनरेगा कर्मियों के बीच प्रखंड व पंचायत कार्यालय में किया गया आयोजन


राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह मनरेगा कर्मियों के बीच प्रखंड व पंचायत कार्यालय में किया गया आयोजन

साहिबगंज : उपायुक्त हेमन्त सती के निर्देशानुसार झारखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह सभी प्रखंड व पंचायत कार्यालय में मंगलवार को धूमधाम से उत्सव की तरह मनाया गया। इस अवसर पर मनरेगा कर्मियों के बीच कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इसमें प्रभात फेरी, विशेष ग्राम सभा, शपथ ग्रहण एवं मनरेगा विषय पर विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम में झारखंड निर्माण से अब तक 25 वर्षो की याद, संस्कृति और विकास की कहानी बताया गया। जिसमें ग्रामीण इलाके में मनरेगा द्वारा रोजगार के अवसर को बढ़ावा देने, मजदूरों का पलायन रोकने, गरीबी कम करने सहित समग्र विकास की दिशा में कार्य करना शामिल रहा।

पदाधिकारियों ने मनरेगा योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनरेगा मांग आधारित योजना है, जिससे पालयन को न सिर्फ रोका गया है बल्कि गांव में हीं रोजगार का सृजन कर कुआँ, तालाब, चेक डेम भूमि समतलीकरण, बागबानी आदि विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से परिसंपत्तियों का निर्माण भी किए गए हैं।

कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में मनरेगा मेट, रोजगार सेवक, को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह मनरेगा कर्मियों के बीच प्रखंड व पंचायत कार्यालय में किया गया आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel