तीनपहाड़ स्टेशन पर हटाया गया फोर्स्ड लेआउट, टीआर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू
साहिबगंज : तीनपहाड़-राजमहल के बीच ट्रेन परिचालन की सुरक्षा एवं दक्षता बढ़ाने को लेकर पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ट्रैक ज्योमेट्री एवं परिचालन विश्वसनीयता सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। सोमवार को तीनपहाड़ स्टेशन पर फोर्स्ड लेआउट हटाया गया।
इस दौरान तीनपहाड़ स्टेशन सीमा के भीतर डाउन लाइन पर पॉइंट संख्या-55/बी को बड़हरवा छोर की ओर चार मीटर शिफ्ट किया गया, जिससे क्रॉस-ओवर तथा लूप लाइन पर मौजूद किक्स पूरी तरह समाप्त हो गया। इससे ट्रैक एलाइनमेंट और ट्रेन मूवमेंट दोनों में सुधार हुआ।
यह कार्य इंजीनियरिंग, ऑपरेटिंग, कर्षण तथा सिग्नल एंड टेलीकॉम सहित विभिन्न विभागों के संयुक्त प्रयासों से किया गया। आज से तीनपहाड़-राजमहल रूट की पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "तीनपहाड़ स्टेशन पर हटाया गया फोर्स्ड लेआउट, टीआर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू"
Post a Comment