सुल्तानपुर के रामचेत मोची का निधन, जिनकी मदद के लिए आगे आए थे राहुल गांधी
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के ढेसरुआ गांव के रहने वाले मोची रामचेत का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे कैंसर और टीबी जैसी गंभीर बीमारियों से लंबे समय से जूझ रहे थे। उनके निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है।
गांव के लोगों ने बताया कि रामचेत मेहनती और आत्मसम्मान से जीने वाले व्यक्ति थे, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने स्वाभिमान के साथ जीवन यापन किया।
🧵 राहुल गांधी ने की थी मदद
गौरतलब है कि 26 जुलाई 2024 को राहुल गांधी सुल्तानपुर जिला अदालत में मानहानि मामले में पेशी के बाद लखनऊ लौट रहे थे। रास्ते में वे विधायक नगर स्थित रामचेत की गुमटी पर रुके थे और उनसे बातचीत की थी।
बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने उनकी आर्थिक स्थिति देखकर मदद का आश्वासन दिया था। बाद में उनकी पहल पर रामचेत को जूते-चप्पल सिलाई की आधुनिक मशीनें और कच्चा माल उपलब्ध कराया गया था, जिससे कुछ समय तक उनका काम फिर से चलने लगा था।
💔 बीमारी ने छीना सहारा

0 Response to "सुल्तानपुर के रामचेत मोची का निधन, जिनकी मदद के लिए आगे आए थे राहुल गांधी"
Post a Comment