बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में साहिबगंज प्रशासन, सीमा पर बनाए गए 3 चेक पोस्ट
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में जिला प्रशासन, बनाए गए 3 चेक पोस्ट, संदिग्ध लोगों पर पुलिस की पैनी नज़र
साहिबगंज : साहिबगंज से सटे बिहार के बांका, पीरपैंती, भागलपुर और कटिहार जिले में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरक्षी अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने जिला पुलिस को अलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया है। इसको लेकर पुलिस को खास निर्देश दिए गए हैं।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि चूंकि बिहार के भागलपुर में चुनाव है और भागलपुर जिला साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र से सटा हुआ है, इस दृष्टिकोण से सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक ना हो, इस मद्देनजर इंटर स्टेट सीलिंग किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में तीन चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जिनमें एक चेक पोस्ट भगैया, दूसरा मिर्जाचौकी एवं तीसरा मिर्जाचौकी के ही रास्ते में बनाया गया है। इसके साथ दूसरे राज्य के चेक पोस्ट भी दूसरी तरफ तैयार किया गया है। दोनों राज्य की पुलिस आपस में समन्वय बनाकर कार्य कर रही है।
आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि सीमा से जोड़ने वाली कुछ अन्य रास्ते भी हैं, जो गंगा नदी होते हुए गुजरते हैं। उन रास्तों पर भी चेक पोस्ट का निर्माण किया गया है, लगातार पुलिस निगरानी कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों राज्यों में अपराधियों की सूची का भी आदान-प्रदान किया गया है।
संदिग्ध व्यक्ति या आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने के फिराक में घूमने वाले संदिग्ध लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।

0 Response to "बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में साहिबगंज प्रशासन, सीमा पर बनाए गए 3 चेक पोस्ट"
Post a Comment