उमा अमृता की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित, सदर अस्पताल में 20 यूनिट रक्त संग्रहित


उमा अमृता की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित, सदर अस्पताल में 20 यूनिट रक्त संग्रहित

साहिबगंज : झारखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में पूरे राज्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में उमा अमृता फाउंडेशन के द्वारा सदर हॉस्पिटल रक्त अधिकोष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 20 यूनिट रक्तदान किया गया।

✔ रक्तदाता सूची

  • विकास कुमार पासवान (O+)

  • बिकी कुमार दास (O+)

  • संतोष मोदी (B+)

  • पवन कुमार सिंह (O+)

  • अमित कुमार साह (B+)

  • विशाल कुमार चौधरी (A+)

  • राजदेव मुंडा (O+)

  • विक्रम जयसवाल (A+)

  • सिकंदर पोद्दार (O+)

  • कुमार विक्रम झा (O−)

  • गोपाल साह (O+)

  • संजीत सिंह (B+)

  • रुपक साह (B+)

  • सौरभ मिश्रा (O+)

  • प्रदीप कुमार सिंह (A+)

  • विवेक साह (B+)

  • वीर पल्लव (AB+)

  • अजय यादव (A+)

  • अभिषेक ओझा (B+)

  • प्रशांत शेखर (A+)

संस्था के संस्थापक प्रशांत शेखर ने सभी रक्त वीरों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह रक्तदान शिविर भगवान बिरसा मुंडा की याद में आयोजित किया गया था। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, डॉक्टर प्रवीण सक्सेना, लैब टेक्नीशियन चंदन चौधरी, शुभम गोस्वामी, सयानी दीदी और सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि यह आयोजन झारखंड के युवाओं के लिए एक अच्छा उदाहरण है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

1 Response to "उमा अमृता की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित, सदर अस्पताल में 20 यूनिट रक्त संग्रहित"

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel