आज रात तीनपहाड़-राजमहल रूट की पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द, कार्य समाप्ति के बाद परिचालन होगा सामान्य
साहिबगंज : तीनपहाड़-राजमहल रूट पर 10 नवंबर की रात पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। पूर्वी रेलवे ने तीनपहाड़ स्टेशन पर तकनीकी कार्यों के लिए 10 नवंबर सोमवार की मध्य रात्रि से सुबह 5 बजे तक ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक की घोषणा की है। इस दौरान ट्रैक के प्वाइंट संख्या- 55/बी को स्थानांतरित करने का कार्य किया जाएगा।
इस दौरान तीनपहाड़-राजमहल मार्ग पर चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनें दोनों दिशाओं में रद्द रहेंगी। पूर्व रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, तीनपहाड़ से राजमहल जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 53481 और 53483 तथा तीनपहाड़ आने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 53482 और 53484 का परिचालन बाधित रहेगा।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस दिन अपनी यात्रा की योजना बनाते समय परिवर्तनों को ध्यान में रखें। कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से फिर से शुरू हो जाएंगी।

0 Response to "आज रात तीनपहाड़-राजमहल रूट की पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द, कार्य समाप्ति के बाद परिचालन होगा सामान्य"
Post a Comment