साहिबगंज सब्जी मंडी के बार - बार स्थानान्तरण से साहिबगंज वासी है परेसान...
Apr 20, 2020
Edit
बार बार साहिबगंज सब्जी मंडी के स्थानान्तरण से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है, lockdown में लोग पहले से परेसान और अब साहिबगंज के लोगों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जगह बदलने के कारन लोगों को अब दूर तो हो रही है सब्जी लाने में साथ ही मन में डर यह भी है के एक जगह पुरी टाउन की भीड़ एकत्र होने की संभावना है, ज्ञात हो के पहले सब्जी मार्किट पटेल चोक में स्थित था जिससे आस पास गाँव के सब्जी विक्रेता को आसानी होती थी.
उसके बाद साहिबगंज सब्जी मंडी में पटेल चोक से हटा कर भेज दिया गया जो पहाड़ के ठीक निचे है, फिर मंडी में सोशल डिस्टेंस को लेकर दिक्कत होने लगी तो अब हाट को वहां से हटा कर पुलिस लाइन में कर दिया गया है.
अब परेशानी ये हो रही है के साहिबगंज पुलिस लाइन शहर के एक छोर पर है और दुसरे छोर के लोगों वे सब्जी विक्रेता को पहले मंडी से लगभग 3 km ज्यादा पैदल सर पर टोकरी लेकर सब्जी मंडी जाना पड़ रहा है , पहले सब्जी विक्रेता को गाँव से नजदीक होती थी जो अब दुरी के कारन बड़ी परेशानी बनी हुई है.
साहिबगंज के लोगों का कहना है के पुराने सब्जी मंडियों को खोला जाये जिस्से लोग अपने नजदीक के मंडी से खरीदारी करने में सहायता हो और एक जगह भीड़ भी एकत्र नही होगी, ज्ञात हो साहिबगंज में पटेल चोक्, पुलिस लाइन, साहिबगंज हाट और डॉ. जब्बार क्लिक के सामने भी छोटी सब्जी मंडी लगती थी जो अब सभी पुलिस लाइन मैदान में कर दिया गया है.
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये.