साहिबगंज ग्रामीण बैंक में आदिवासी महिला से धोखाधड़ी करते दिखा ये शख्स...
Apr 20, 2020
Edit
साहिबगंज चैती दुर्गा के समीप स्तिथ ग्रामीण बैंक से अपने खाते में जमा राशी निकलने आई आदिबासी महिला के साथ बांझी बाजार में रहने वाले एक व्यक्ति ने झासा देकर चंदिया पहाड़ी महिला से 6500 लेने मामला सामने आया है.
बैंक से पैसा निकलने के बाद वयक्ति ने चंदिया पहाड़ी से 6500 रूपये ले लिए और 500 रूपये पकड़ा दिए, इस बात की भनक जैसे ही बैंक कर्मियों को लगी उसने तुरंत ही इस बात की जानकारी नगर थाना में दी.
सुचना मिलने पर नगर थाना पुलिस ने गश्त लगा रहे मोबाइल टाइगर को मामले की तहकीकात करने तुरंत भेजा, साथ ही ए.एस.आई नवल किसोर रॉय ने अपने दल बल के साथ पहुच कर मामले की छानबीन की. पुलिस के आते ही व्यक्ति ने सारे पैसे वापस कर बैंक से बहार निकल गए.
भागने के आनन फानन में व्यक्ति अपना सुपर स्पलेंडर बीके वहीं भूल कर फरार हो गया, पुलिस ने पूछताछ के लिए आदिवासी महिला और उसके साथ आये परिवार को अपने साथ थाना ले गये एवं मोटर साइकिल अपने कब्जे में ले लिया.
नगर थाना में महिला के साथ धोखाधडी करने के आरोप में शेख तबरेज़ आलम नाम के व्यक्ति पर सिकायत सर्ज की है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बन रहे आवास योजना में जिन लाभुको की राशि बैंक में आती है उसे यह व्यक्ति घर बनाने के नाम पर उससे पैसे निकासी कराकर लेने का काम किया करता है.