साहिबगंज शहरवासियों को मिली राहत, सब्जी मण्डी अब रेलवे टाकीज फिल्ड में।





सब्जी मण्डी रेलवे जनरल इंस्टिट्यूट (टाकीज फिल्ड में लगा), शहरवासियों ने जिला प्रशासन के प्रति जताया आभार.

पुलाइन मैदान जाने से शहरवासी 3-4 किलोमीटर दूर जाकर सब्जी लाने में असमर्थ थे. लॉक डाउन में वाहन का प्रयोग करना भी मना था.

 लॉक डाउन और सोशल डिस्टेसन का पालन करते हुए टाकीज फिल्ड में दुकानदार दुकान लगाया गया है. वही शहरवासी भी सोशल डिस्टेसन का पालन करते हुए सब्जी की खरीदारी कर रहे है.

 शहरवासी आपस में दुकानदार और लोगो से दुरी बनाकर सब्जी की खरीदारी करे और भीड़ भाड़ बिल्कुल न लगाए

Lockdown का पालन करते हुए अकेले ही सब्जी लेने आये और मास्क लगाकर घरो से बाहर निकले. आपस में दुरी बनाए रखे.

 महादेवगंज मिर्जाचौकी पश्चिम क्षेत्र से आने वाले सब्जी दुकानदार व किसान टाकीज फिल्ड में दुकान लगाने में आसानी हुई है।

 वही सकरीगली पूर्वी क्षेत्र की और से आने वाले सब्जी दुकानदार और किसान पुलिस लाइन मैदान में दुकान लगाएंगे.

दो क्षेत्रो में शहर को बाँट कर दुकान लगवाया जा रहा है, जिससे भीड़ भी कम हो रही है और आपस में दुरी भी बनाए हुए है.

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel