झारखण्ड कोरोना पर भारी अफवाह, मॉब लिंचिंग में गई दो जान
Apr 16, 2020
Edit
Updated: 16 Apr 2020 07:14 PM
कोरोना संकट से कहीं ज्यादा इसे लेकर फैल रही अफवाह घातक साबित हो रही हैं। इस कारण 11 घंटे के दौरान हैवानियत की दो घटनाएं ऐसी घटीं, जिसमें ग्रामीणों की भीड़ ने दो लोगों की पीट-पीटकर जान ले ली।
ऐसे समय में जब पूरी सोसयटी को एकजुट होकर कोराना महामारी को हराना है, तब मॉब िलंिचंग की इन घटनाओं ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इसकी पुष्टि स्वयं एसपी आशुतोष शेखर ने की है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में 24 लोगों पर केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने देर रात मीडियाकर्मियों को बुलाकर बताया कि भीड़तंत्र के खिलाफ कांड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी कानून की गिरफ्त में होंगे।
जानकारी के अनुसार, खूंटी के लुपुंगडीह गांव में किसी ने ऐसी अफवाह फैला दी है कि कुछ बाहरी लोग गांव में आकर कोरोना संक्रमण फैलाने के लिए कुएं में थूक रहे हैं।
इसके बाद ग्रामीणों ने एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, इस अफवाह के कारण ग्रामीण जगह-जगह पहरेदारी कर रहे हैं।
किसी अजनबी को गांव में घूसने नहीं दे रहे हैं। इसी दौरान बुधवार को युवक जब गांव में घुसने लगा तो ग्रामीणों ने उसे रोक दिया। युवक ने जब विरोध किया तो ग्रामीणों की भीड़ ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
इधर, ऐसी ही एक अफवाह में अड़की में मंगलवार रात पहरेदारी कर रहे ग्रामीणों ने एक वृद्ध की पिटाई कर दी। जिले में घटी दो बड़ी घटनाओं के बाद एसपी ने देर रात प्रेस कांफ्रेंस कर घटना की जानकारी दी।
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये.