लोक डॉउन के कारण बाहर फसे लोगो को सहायता हेतु झारखंड सरकार ने लॉन्च किया मोबाइल ऐप




Updated: 16 Apr 2020 09:07 PM
लॉकडाउन के कारण राज्य के बाहर फंसे लाखों श्रमिकों की सहायता हेतु मोबाइल JHARKHAND CORONA SAHAYATA एप्प लांच किया। एप्प के माध्यम से श्रमिकों तक 1 सप्ताह में सहायता राशि उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया गया है। 

राज्य के बाहर फँसे आप सभी झारखण्डवासियों से अपील एप्प को https://covid19help.jharkhand.gov.in
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें अपनी जानकारी भेजे जिससे आपको मदद पहुँचायी जा सके।

इस मैसेज को उन लोगो तक पहुंचाए जो लोग झारखंड के है और बाहर फसे हुए है, ओर उसकी आसानी से सहायता हो सके, झारखंड सरकार द्वारा निकाले गए एप्प का नाम है Jharkhand Corona Sahayata

आपके द्वारा भेजे गए इंफॉर्मेशन को सरकार देखने के बाद आपके बैंक खाते में सहायता राशि भेजेगी, आपका आधार कार्ड ओर बैंक एकाउंट झारखंड का होना अनिवार्य है।

अन्य महत्वपूर्ण बातें -

लाभार्थी के फोटो (सेल्फी) का मिलान आधार डेटाबेस के फोटो से किया जायेगा अतः आधार का फोटो साफ होना चाहिए |
एक आधार संख्या पर एक हीं रजिस्ट्रशन होगा |
मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओo टीo पीo मोबाइल ऍप पर करना होगा |
इससे सम्बंधित सहायता सिर्फ बैंक खाता में हीं भेजा जायेगा |

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel