साहिबगंज के स्टूडेंट्स घर बैठे ले सकते है स्केच प्रतियोगिता में हिस्सा, अच्छी स्केच जिले के आधिकारिक पेज पर पब्लिश होगी
Apr 16, 2020
Edit
Updated: 16 Apr 2020, 02:29 PM
साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 1 से 5 तथा 6 से 10 एवं 11,12 के छात्रों के बीच भरो covid-19 पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कराया जा रहा है
छात्र हाथ से बने स्केच और पेंटिंग को शीर्षक के साथ *[email protected] पर अपने नाम माता पिता के नाम स्कूल, और वर्ग के नाम के साथ भेज सकते हैं .
अच्छी पेंटिंग तथा स्केच जिले के आधिकारिक पेज पर हर रोज पब्लिश किया जायेगा, तो रोज़ स्केच बनाएं, इस पोस्ट को साहिबगंज के वे आस पास के लोगों में शेयर करिये ताके सभी इच्छुक स्टूडेंट्स इसमें भाग ले सके.
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये.अच्छी पेंटिंग तथा स्केच जिले के आधिकारिक पेज पर हर रोज पब्लिश किया जायेगा, तो रोज़ स्केच बनाएं, इस पोस्ट को साहिबगंज के वे आस पास के लोगों में शेयर करिये ताके सभी इच्छुक स्टूडेंट्स इसमें भाग ले सके.