रांची में 3 और कोरोना पॉजिटिव के नए मामले मिले, झारखण्ड में कुल संख्या बढकर हुई ....
Apr 17, 2020
Edit
Updated: 17 Apr 2020 09:14 PM
झारखंड में भी कोरोना बहोत तेज़ी सेपैर पसाररहा है, राज्य में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. 31 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी से पहला मामला सामने आया था. जहां 22 साल की मलेशियाई महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी.
31 मार्च से लेकर 15 अप्रैल तक कुल 29 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की झारखंड में पुष्टि हो चुकी है. जिसमें दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. एक रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के मरीज की और दूसरी मौत बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के साड़म में बुजुर्ग मरीज की मौत हो चुकी है.
झारखंड में पहला केस 31 मार्च को राजधानी के हिंदपीढ़ी से सामने आया था. जहां 22 साल की मलेशियाई महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी.
राज्य में दूसरा कोरोना पॉजिटिव का मामला 2 अप्रैल को आया था. वह हजारीबाग के विष्णुगढ़ का रहनेवाला था और कुछ दिन पहले ही बंगाल के आसनसोल से विष्णुवगढ़ लौटा था.
राज्य में तीसरा कोरोना केस 5 अप्रैल को बोकारो से सामने आया था. वह महिला अपने परिवार के साथ बांग्लादेश से लौटी थी.
चौथे कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि 6 अप्रैल को हुई थी. राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से एक 54 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
पांचवां केस 08 अप्रैल को सामने आया. जिसमें कुल 9 लोग संक्रमित पाये गये थे. इनमें हिंदपीढ़ी के पांच, बोकारो के चंद्रपुरा में तीन और गोमिया में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव शामिल थे. जिसमें गोमिया के मरीज की मौत हो गई.
झारखंड में छठा केस 09 अप्रैल को बोकारो के चंद्रपुरा से सामने आया. जहां एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई.
सातवां केस 11 अप्रैल को सामने आया. जिसमें कुल 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी. जिसमें हिंदपीढ़ी का एक हजारीबाग और कोडरमा से एक-एक मरीज शामिल थे. कोडरमा से मिला संक्रमित मरीज गिरिडीह का रहनेवाला था.
आठवां केस 12 अप्रैल को सामने आया. जिसमें बोकारो के गोमिया के साड़म में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई.
झारखंड में 13 अप्रैल को नौवां केस सामने आया. जिसमें कुल 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. इनमें हिंदपीढ़ी से तीन, बोकारो से एक तथा गिरिडीह से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे.
झारखंड में 14 अप्रैल को 10वां मामला सामने आया, जिसमें रांची के कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से 2 मरीजों की पुष्टि हुई, वहीं सिमडेगा से एक मरीज मिला. सिमडेगा का यह पहला मामला है.
11वां मामला 15 अप्रैल को रांची के हिंदपीढ़ी का एक पॉजिटिव मरीज शामिल है.
16 अप्रैल को 12वां मामला आया. इसमें धनबाद के कुमारधुबी का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
झारखंड में कोरोना का 13वां मामला आज यानी 17 अप्रैल को आया है, इसमें राजधानी रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से एक मामला और आजाद बस्ती से एक मरीज की पुष्टि हुई है.
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये.