आसफा फाउंडेशन ने ग्रामीण लोगो के बीच बांटी राहत सामग्री। साहिबगंज शहरवासी भी आगे आकर लें हिस्सा.



Updated: 17 Apr 2020 02:10 AM
आम आदमी सोशल एंड फंडामेंटल एसोसिएशन (AASFA) ये साहिबगंज में सक्रीय फाउंडेशन है जो जनवरी 2016 से सक्रीय है, ये फाउंडेशन पिछले 4 साल से अलग- अलग तरीके से कार्य कर रही है. जैसे हेल्थ में ऑक्सीजन 24 घंटे उपलब्ध कराना, एजुकेशन एवं  फ्लड रिलीफ इत्यादी.

ऐसे कई कार्य है जो आए दिन समाज़ के हित में करते आये है, फ़िलहाल पूरी दुनिया एक महामारी से गुजर रही है इसमें भी AASFA ने लोगों को रहत सामग्री देने का कार्य क्या है

जैसे lockdown के दौरान प्रखंड मंडरो पंचायत बरतल्ला गांव एवं घाटी के सामने पहाड़ में जाकर सभी गरीब पहाड़ी लोगो के बीच साहिबगज पुलिस इंसपेक्टर धर्मपाल कुमार के देख रेख में गरीबो के बीच खाने का समान वितरण क्या।

प्रबुध्द जन से सम्पर्क कर गरीब परिवार के लिए इस आपातकाल के समय जब कि पूरा साहिबगज लॉक डाउन है ऐसे में बहुत से गरीब पहाड़ी लोगो के घर घर सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में जाकर आसफा फाउंडेशन के सचिव मो. रिजवान अहमद के द्वारा लगभग 60 पहाड़िया के घरो में चूड़ा, गुड़,चना,आलू, प्याज, बिस्कुट,ओर अन्य सामानों का पैकेट बनाकर बाटा गया। साथ ही साथ लोगो को Covid-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु जागरूक भी किया गया.


Lockdown के दौरान AASFA ने लोगो को मेडिसिन उपलब्ध कराई जिनको जरुरत थी, साथ ही मास्क बटवाया गया, फ्री में senitizer दिया गया जितना उपलब्ध हो सका, साथ ही इलाके के लोगों लगभग 1000 लोगों को राशन दिया गया, जिसमे 600+ राशन पैकेट साहिबगंज के लोकल एरिया में  दिए गये.

इस टीम में शामिल आसफा फाउंडेशन के सदस्य एहतेसाम मेहंदी , विक्टर ,मनीष माइकल, सैफअली, विजय झा, इनामुल, मोहसीन पठान, सादिक अनवर,अल उमर वकार, रिजवान अहमद,यासिर अराफात और अन्य लोग मौजूद थे।

आस्फा lockdown के पहले चरण में भी लोगों को राशन वा जरुरी सामग्री देने का कार्य कर रही थी और lockdown के दुसरे चरण में भी पुरे जोश के साथ लोग हित में कार्य कर रही है, ऐसे में हमें आगे बढ़ कर इन लोगों की सहयोग करने की जरूरत है.

छोटा से छोटा सहयोग किसी जरुरतमंद की जरूरत पूरी कर सकती है, तो आप भी अपना सहयोग देने के लिए आगे आइये और साहिबगंज में भूख से लड़ने के लिए गरीबों की मदद करिये और इस मुश्किल समय में अपना योगदान दीजिये.

आप सहयोग करने के लिए AASFA से सम्पर्क कर सकते है या डायरेक्ट आस्फा के अकाउंट नंबर में अपना सहयोग दान कर सकते है.
मोबाइल नंबर - 7004157048, 8102016596

Account detail
A/C no- 6120000100061689
IFSC code- PUNB0612000

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel