झारखंड में 12 महिनों के लिए पान मसाला पर पूरी तरह प्रतिबंध



झारखण्ड में 2 मई 2020 को राज्य सरकार ने पान मसाला की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आहूत उच्चस्तरीय बैठक में दिये गए निर्देश के अनुसार राज्य के खाद्य संरक्षा आयुक्त डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने राज्य के 11 ब्रांडों के पान मसाला जिनमें रजनीगंधा, विमल, शिखर, पान पराग, दिलरुबा, राजनिवास, सोहरत, मुसाफिर, मधु, बहार, पान पराग प्रीमियम, पर प्रतिबंध लगा दिया है।

यह प्रतिबंध विभिन्न जिलों से प्राप्त 41 पान मसाला के नमूनों के जांच में मैग्निशियम कार्बोनेट की मात्रा पाए जाने के कारण लगाई गई है। विदित हो कि मैग्निशियम कार्बोनेट से हृदय की बीमारी सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियां होती है।

यह भी पढ़ें: कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन श्रमिक स्पेशल ट्रेन में, यहाँ देखिये पूरी प्रक्रिया

पान मसाला के लिए फ़ूड सेफ्टी एक्ट 2006 में दिए गए मानक के मुताबिक मैग्नीशियम कार्बोनेट मिलाया जाना प्रतिबंधित है। अतः जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह प्रतिबंध फिलहाल एक वर्ष के लिए लगाया गया है। बता दें कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006 औऱ भारतीय दंड सहिता 186 के तहत कार्रवाई की जायेगी।


झारखंड में तम्बाकू नियंत्रण के लिए राज्य सरकार की तकनीकी सहयोग संस्थान सोसिओ इकोनॉमिक एंड एजुकेशनल डेवलोपमेन्ट सोसाइटी (सीड्स) के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्र ने बताया कि पान मसाला पर प्रतिबंध लगाकर राज्य सरकार ने एक साहसिक कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें: 2 मई तक आसमान में छाये रहेंगे बादल, हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम ने ली करवट

श्री मिश्रा ने बताया कि GATS 2 के सर्वे में झारखंड में तम्बाकू सेवन करने वाले लोगों का प्रतिशत 38.9% है। जिसमें चबानेवाले तम्बाकू सेवन करने वालों का प्रतिशत 34.5% है। जो राष्ट्रीय औषत से बहुत ज्यादा है। सरकार द्वारा यदि पान मसाला के प्रतिबंध को राज्य में सही ढंग से लागू किया जाएगा तो सूबे में तम्बाकू सेवन करने वालों के प्रतिशत में और कमी आएगी।

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही TwitterFacebookInstagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही  Youtube पर subscribe करें, facebook पर साहिबगंज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

लेख: निखिल अगरवाल

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel