12 मई तक आसमान में छाये रहेंगे बादल, हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम ने ली करवट
May 8, 2020
Edit
झारखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले 10 दिनों से कहीं न कहीं बारिश हो रही है जिसमे साहिबगंज जिला भी सामिल है। बुधवार को राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी लगातार 12 मई तक आसमान में बादल छाये रहेंगे और और बारिश की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि प्रदेश में मौसम का मिजाज खराब रहने की संभावना बनी रहेगी। राज्य के अलग-अलग जिलों में 7 मई से 12 मई तक बारिश और वज्रपात के साथ-साथ ओलावृष्टि होने के आसार हैं। 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.
Breaking: 5 हजार से जयादा बीमार के साथ 7 की मौत
झारखंड के कई इलाकों में 5 मई की रात आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हुई। इस दौरान कुछे जगहों पर वज्रपात भी हुआ। तेज हवाओं के कारण कई पेड़ गिर गये, वहीं बिजली के खंभों को भी नुकसान हुआ। कई जगहों पर कच्चे मकान भी गिर गये। इसकी वजह से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली भी बाधित हुई है।
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि फिलहाल कुछ दिनों तक आंधी-बारिश का क्रम जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र, रांची की ओर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। रांची, रामगढ़, लोहरदगा, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह जिले के कुछ भागों में अगले 12 मई तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश और मेघ गर्जन होने की संभावना है.
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही Youtube पर subscribe करें, facebook पर साहिबगंज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.